कानपुर के चकेरी अंतर्गत जाजमऊ की लेदर वर्ल्ड 10 में काम करने वाले 24 वर्षीय सलीम खान कि आज करंट से चिपक कर मौत हो गई,आपको बता दें कि सलीम खान उत्तर प्रदेश के बलिया का निवासी था,जो कानपुर में अपनी बहन के यहां रह कर जाजमऊ की टेनरी में मजदूरी करता था,वही आज शनिवार को टेनरी में काम करते वक्त जब सलीम को प्यास लगी तो वह वाटर कूलर से पानी पीने के लिए गया,लेकिन जैसे ही सलीम ने वाटर कूलर को छुआ तो उसे करंट लगा और वह जमीन पर गिर पड़ा।
जिसके बाद साथी मजदूर उसे पास के अस्पताल में ले कर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया,आपको बता दें कि साथी मजदूर में सलीम के परिजनों को सलीम की मृत्यु की सूचना दी,इसके बाद टेनरी पहुंचकर सलीम के परिजनों ने मुआवजे की मांग की और टेनरी के बाहर हंगामा शुरू कर दिया,वहीं मृतक के परिजनों ने जयंती मालिक से 5 लाख रुपये की मुआवजे की मांग की है लेकिन बाद में 3.5 लाख रुपए में समझौता हो गया है।