ठेका

शराब के ठेके से परेशान महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन,आये दिन होती थी छेड़छाड़

कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत जरौली फेस वन में बिहारी पुरवा इलाके के स्थानीय निवासियों ने ठेका खुलने के विरोध में आज प्रदर्शन किया,विरोध प्रदर्शन में महिलाएं और छात्राएं सम्मिलित रहे,आपको बता दें कि आए दिन महिलाओं और छात्राओं से हो रही छेड़छाड़ के चलते इलाके की महिलाएं त्रस्त हो गई,वहीं कई बार पुलिस को सूचना करने पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई,महिलाओं ने बताया कि कुछ दिनों पहले देसी शराब का ठेका खुलने के बाद से क्षेत्र में नशे बाजी होने लगी इसके बाद आए दिन नशेबाज महिलाओं और छात्राओं से छेड़छाड़ करते थे,वहीं कई बार पुलिस को सूचना दी गई लेकिन कार्यवाही कुछ भी नहीं हुई।

जिसके बाद आज जरौली फेस- 1 के निवासियों ने ठेका के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया और हंगामा काटा हंगामे के चलते पुलिस को भी आना पड़ा,वही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराने का प्रयास किया मगर पुलिस और महिलाओं की आपस मे ठन गई जिसके बाद पुलिस से महिलाएं बेकाबू हो गईं और वहीं महिलाओं के आला अधिकारियों को बुलाने की मांग करने लगी,जिसके बाद महिलाओं ने ठेके के अंदर घुस कर ठेका संचालक को दौड़ा लिया और ठेके के बाहर अपना ताला डालकर हंगामा करने लगी।

 

ठेका

बता दें कि 6 घंटे बीत जाने के बाद जब सुनवाई नहीं हुई तो महिलाओं ने मिट्टी के तेल की भरी कैन को लेकर आत्महत्या की धमकी भी दे दी,बता दें कि अबकारी विभाग के इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराने लगे, वही उन्होंने 7 दिन बाद इस ठेके को हटाने का आश्वासन भी दिया है,ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि पीड़ित महिलाओं को आखिर कब इस गंभीर समस्या से निजात मिलती है और आखिर कब आबकारी विभाग इन ठेकों को बंद करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.