कानपुर में मेट्रो के रूट पर जाम न हो, इसके लिए अब उन स्पाॅट्स पर पहले काम खत्म किये जाएंगे, जहां पर ज्यादा ट्रैफिक लोड रहता है. इस बात के निर्देश यूपी मेट्रो रेल कारपोरेशन के एमडी कुमार केशव ने यहां पर दिए हैं. वह मोतीझील से आइआइटी के मेट्रो रूट का निरीक्षण कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जाम की वजह से जनता को तकलीफ न हो, इसके लिए ट्रैफिक लोड वाले स्पाॅट चिंहित कर वहां पर तेजी से काम कराया जाए.
इस दौरान उन्होंने मेट्रो इंजीनियरों को मेट्रो स्टेशनों की आगे की प्लानिंग इस तरह से करने को कहा, जिससे कि उपलब्ध स्थान का अधिकतम उपयोग किया जा सके और भविष्य में मेट्रो सेवाएं शुरू होने के बाद लोगों को ज़्यादा से ज़्यादा सहूलियत मुहैया कराई जा सके. उन्होंने कहा कि हर हालत में नवंबर में मेट्रो का ट्रायल रन कराना है. उन्होंने कहा कि कानपुर में मेट्रो परिचालन के लिए ज़रूरी सभी सिस्टम, जैसे इलेक्ट्रिकल एवं फ़ायर सेफ्टी सिस्टम आदि लगाने एवं ट्रैक बिछाने का काम भी शुरू होगा. उन्होंने कहा कि हर हालत में 30 नवंबर को इसका ट्रायल कराया जाएगा. इसके बाद रेलवे का सर्वे होगा. रेलवे की तरफ से निरीक्षण और सेफ्टी रिपोर्ट आने के बाद 31 जनवरी को आम जनता के लिए मेट्रो चलने लगेगी.