कई बार पेट के निचले हिस्से में होने वाले दर्द को हम समझ नहीं पाते,हमें लगता है कि यह एक आम दर्द है लेकिन कई बार या पथरी की समस्या निकल कर सामने आती है,पथरी यानी किडनी स्टोन पथरी की समस्या अस्वच्छ पानी पीने से हो सकती है,साथ ही गलत खानपान और गलत जीवनशैली का प्रभाव भी पड़ता है,जिसके कारण हमें यह बीमारी झेलनी पड़ती है कई बार शुरुआती लक्षणों के बाद भी इलाज न कराने के बाद पथरी की समस्या एक गंभीर बीमारी का रूप ले सकती है,आज किस आर्टिकल में हम जानेंगे पथरी के लक्षणों को और पथरी से बचने के कुछ घरेलू उपाय।
क्या होते हैं पथरी के लक्षण
बात करें पथरी के लक्षणों की तो उनमें सबसे पहले आता है, कमर के निचले हिस्से में दर्द होना,साथ ही पसलियों के नीचे दर्द महसूस होना,कभी कभार पेशाब में खून आने की समस्या भी पथरी से जुड़ी हो सकती है, पेशाब होने में परेशानी,साथ ही दर्द के बाद कपकपी छूटना या फिर पेशाब के वक्त स्टोन के टुकड़े बाहर आना भी पथरी का लक्षण हो सकता है,कई बार पेशाब की नली में स्टोन फसने की वजह से पेशाब लगने पर होती नहीं है और पेट फूलने लगता है, अगर ऐसे लक्षण किसी को भी देखते हैं तो उसे अपनी जांच जरूर करानी चाहिए।
पथरी से बचाव और उसके घरेलू इलाज से पहले सभी को अपनी जांच करा कर डॉक्टर को रिपोर्ट जरूर दिखानी चाहिए साथ ही डॉक्टर की सलाह पर घरेलू उपाय अपनाने चाहिए।
सेब के सिरके का इस्तेमाल
घरेलू उपाय में सेब के सिरके को देसी दवा के तौर पर बताया जाता है,सेब के सिरके का इस्तेमाल यूरिनरी साइट्रेट को बढ़ाने में मदद करता है,जिसकी वजह से शरीर में मौजूद किडनी स्टोन की ग्रोथ नहीं हो पाती है और दवा की मदद से स्टोन कटने लगता है और जल्द ही हमारे शरीर से बाहर निकल आता है।
नींबू के रस का इस्तेमाल
नींबू के रस को भी किडनी स्टोन के वक्त इस्तेमाल कर सकते हैं,नींबू को आयुर्वेदिक उपचार के तौर से लिया जाता है,सेब के सिरके की तरह नींबू भी साइट्रिक एसिड से बनने वाली पथरी की प्रक्रिया को रोक देता है और दवा की मदद से पथरी को निकालने में मदद करता है,हालांकि नींबू का इस्तेमाल ज्यादा नहीं करना चाहिए,इसकी वजह से यूरिक एसिड बढ़ने की समस्या भी हो सकती है,किडनी स्टोन के वक्त डॉक्टर की सलाह से ही नींबू का सेवन करें।
पानी है रामबाण इलाज
किसी भी डॉक्टर से अगर आप स्टोन की किसी भी बीमारी का रामबाण इलाज पूछेंगे तो वह पानी ही बताएंगे,जी हां पानी !! किडनी स्टोन के समस्या के वर्क पानी एक बेहतरीन इलाज है,बता दें कि पानी के मॉलिक्यूल पथरी को बढ़ने से रोकते हैं और नई पथरी बनने भी नहीं देते, साथ ही पथरी में मौजूद कैल्शियम और फास्फोरस को कम करके पथरी को छोटा करने में मदद करते हैं,जिसकी वजह से पथरी हमारे शरीर से जल्द बाहर आ जाती है,वहीं पेशाब में होने वाली समस्या से निजात दिलाने के लिए पानी का इस्तेमाल भरपूर करना चाहिए किडनी स्टोन की समस्या में दर्द कम करने के लिए भी ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए।