कानपुर में आज यानी 27 जून को केंद्रीय मंत्री माननीय स्मृति ईरानी जी की जनसंवाद रैली होनी है,जनसंवाद रैली वर्चुअल यानी कि ऑनलाइन माध्यम से होगी,जिसके चलते कानपुर के गोविंद नगर विधानसभा से विद्यायल सुरेंद्र मैथानी ने लोगों से इस रैली में अधिक संख्या में जुड़ने के लिए अपील की है।
आपको बता दें कि उन्होंने अपने आग्रह में लिखा कि अधिक से अधिक संख्या में जुड़ कर रैली को सफल बनाए,देश की वर्तमान स्थिति पर माननीय स्मृति ईरानी की का उद्बोधन सुनें। इस मैसेज के साथ विधायक सुरेंद्र मैथानी ने लोगों को ऑनलाइन रैली की लिंक भी भेजी,वही बताया कि रैली आज शाम 5 बजे शुरू होगी।