कानपुर के बिकरु कांड में देर रात पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी,कुख्यात अपराधी और 8 पुलिसकर्मियों का हत्यारोपी विकास दुबे तो अभी भी पुलिस के शिकंजे से दूर है,लेकिन पुलिस के हाथ विकास का खास करीबी दयाशंकर अग्निहोत्री पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया।
आपको बता दें कि कानपुर पुलिस ने कल्याणपुर क्षेत्र में हुई एक मुठभेड़ में दयाशंकर अग्निहोत्री को धर दबोचा हालांकि दयाशंकर घायल भी हो गया,कल्याणपुर पुलिस ने शातिर अपराधी दयाशंकर के पैर में गोली मारी,आपको बता दें कि दयाशंकर भी आठ पुलिसकर्मियों की निर्मम हत्या के वक्त घटना में शामिल था। वही कानपुर जोन के आईजी मोहित अग्रवाल ने शातिर अपराधी दयाशंकर के ऊपर 25000 का इनाम घोषित किया था। जिसके बाद देर रात शिवली रोड पर बदमाश ने पुलिस को देख कर पर फायर कर दिया,कार्यवाही मैं पुलिस ने दयाशंकर को पैर में गोली मार दी।
आपको बता दें कि शातिर के पास से तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं,अब ऐसे में देखने वाली बात यह होती है कि आठ पुलिसकर्मियों की निर्मम हत्या का मुख्य आरोपी विकास दुबे पुलिस की गिरफ्त में कब आता है।