vikas dubey home

मोस्टवांटेड अपराधी विकास दुबे का घर नेस्तानाबूद,काल डिटेल भी आई सामने

कानपुर में 2 व 3 जुलाई की रात हुई पुलिस की मुठभेड़ में कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे ने पूरी प्लानिंग के साथ दबिश देने गई पुलिस पर अत्याधुनिक हथियारों से हमला कर फरार हो गया,जिसमें कानपुर पुलिस के 8 जवान शहीद हो गए,जिसमें एक डीएसपी 3 सब इंस्पेक्टर 4 सिपाही शहीद हो गए इसके बाद 100 से भी अधिक पुलिस की टीम कुख्यात अपराधी विकास दुबे की खोज में लगी हुई है।

विकास दुबे
वही आज कानपुर के चौबेपुर स्थित अपराधी विकास दुबे का घर कानपुर जिला प्रशासन द्वारा ढहा दिया गया,आपको बता दें कि कानपुर जिला प्रशासन के अनुसार विकास दुबे ने जिस जगह पर अपना किला बनाया था,उसका कुछ हिस्सा ग्राम समाज की जमीन का था और कुछ अवैध जिस पर आज बड़ी कार्यवाही करते हुए जिला प्रशासन ने विकास दुबे के किले को नेस्तनाबूद कर दिया,वहीं आसपास के इलाके में एसटीएफ और एसओजी कि लगभग 20 टिप्पणियां दबिश दे रही हैं,बताया जा रहा है कि एसटीएफ और एसओजी विकास के परिवार वालों से भी जानकारी जुटा रहे है।

vikas dubey home
वही 24 घंटे बाद पुलिस को बड़ी सफलता भी हाथ लगी है, पुलिस ने विकास दुबे 24 घंटे पहले की कॉल डिटेल निकाल ली है,इसमें यह भी सामने आया है पुलिस महकमे के भी कई लोग हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के संपर्क में थे, हालांकि यह बात साफ है कि 307 के मुकदमे में पुलिस उसे पहले भी गिरफ्तार करने आई थी,लेकिन जब पुलिस ने भारी पुलिस बल के साथ दबिश दी तो उसने अपने गुर्गों के साथ पुलिस पर हमला कर दिया,हालांकि अभी अंदाजा लगाया जा रहा है,पुलिस की रेड की खबर पुलिस वाले नहीं विकास दुबे तक पहुंचाई और वह इस हमले को कर फरार हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.