कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की निर्मम हत्या के बाद से ही फरार हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की खोज कानपुर व नजदीकी जिलों के पुलिस द्वारा की जा रही है 8 पुलिसकर्मियों की शहादत का बदला कब लिया जाएगा,यह तो देखने वाली बात है,लेकिन सनसनी खेज वारदात के बाद हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के लखनऊ में कृष्णा नगर स्थित घर पर यूपी एसटीएफ और पुलिस ने छापा मारा।
लखनऊ के कृष्णानगर इलाके में अचानक इतनी बड़ी फोर्स देख कर लोगों में हड़कंप मच गया,हालांकि पुलिस ने घर की पूरी छानबीन की लेकिन कोई भी सुराग पुलिस के हाथ ना लगा,इसी बीच तमाम मीडिया कर्मी विकास दुबे की मां से बातचीत करने पहुंचे, जिस पर पत्रकारों ने अपराधी विकास दुबे की मां से यह सवाल किया कि,क्या उनकी मां को विकास की दहशत गर्दी का जरा भी अंदाजा है,इस पर विकास की बुजुर्ग मान है कहां की उन्होंने सब कुछ टीवी पर देखा है,वह बचपन से ही उनसे अलग रहा और शुरू से ही वह गुंडागर्दी करता था,इसलिए मैं उसकी शक्ल तक नहीं देखना चाहती,इसी के साथ विकास की माँ ने पत्रकारों से कहा कि मार दो उसको.
कानपुर के चौबेपुर में डीएसपी व सीओ समय 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद कई जिलों की पुलिस ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है,वहीं विकास की तलाश में जगह-जगह छापेमारी हो रही है,बताया जा रहा है कि लखनऊ में हुई छापेमारी में एक महिला को हिरासत में लिया गया है,वही 500 से अधिक से अधिक मोबाइल नंबर ट्रेसिंग पर लगा दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें :-कानपुर :- बदमाशों से मुठभेड़ में CO समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद,जाने पूरा घटनाक्रम
विकास दुबे के 8 पुलिसकर्मियों की पुलिसकर्मियों की हत्या पर विकास की मां ने दुख जताया है और कहा है कि ऐसे बेटे को गोली मार देनी चाहिए