guddan

विकास के गुर्गे गुड्डन ने ही उज्जैन तक पहुंचने में की थी मदद

गैंगस्टर विकास दुबे का करीबी गुड्डन त्रिवेदी मुंबई एटीएस द्वारा मुंबई में पकड़ा गया था,आपको बता दें कि 2 जुलाई की रात हुए चौबेपुर में जघन्य हत्याकांड के बाद से ही पुलिस ने तमाम अपराधियों और विकास दुबे के करीबियों को रडार में ले लिया था,जिसके बाद उनकी धरपकड़ भी चालू है,वही जब विकास को पुलिस ढूंढ रही थी,तो उसके कुछ सुराग फरीदाबाद में लगे थे,लेकिन अगले ही दिन मध्य प्रदेश के उज्जैन में देखा गया और वहां से पुलिस ने उसे धर दबोचा था।

guddan

बता दे कि पुलिस के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद विकास दुबे के करीबी गुड्डन त्रिवेदी से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है और पुलिस को पूछताछ में कुछ अहम जानकारियां भी मिली है गुड्डन ने पुलिस को बताया है कि, उसने ही अपराधी विकास दुबे के पास हथियारों के साथ कुछ लड़कों को भेजा था,सभी असलहों का इस्तेमाल जो 8 पुलिसकर्मियों की हत्या कांड में हुए थे,उसका इंतजाम भी उत्तर नहीं कराया था। हालांकि गुड्डन खुद मौके पर मौजूद नहीं था,लेकिन उसने घटना के बाद विकास की भागने ने मदद की थी।

विकास दुबे एनकाउंटर

शिवली और औरैया में उसके रुकने का इंतजाम खुद गुड्डन ने ही करवाया था और तो और गैंगस्टर विकास दुबे के उज्जैन जाने की व्यवस्था भी गुड्डन नहीं की थी,जिसके बाद अब पुलिस ने उस पर भी कई अपराधों के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब भी गुड्डन से पूछताछ कर रही है और विकास के गुर्गे शशिकांत से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.