गैंगस्टर विकास दुबे का करीबी गुड्डन त्रिवेदी मुंबई एटीएस द्वारा मुंबई में पकड़ा गया था,आपको बता दें कि 2 जुलाई की रात हुए चौबेपुर में जघन्य हत्याकांड के बाद से ही पुलिस ने तमाम अपराधियों और विकास दुबे के करीबियों को रडार में ले लिया था,जिसके बाद उनकी धरपकड़ भी चालू है,वही जब विकास को पुलिस ढूंढ रही थी,तो उसके कुछ सुराग फरीदाबाद में लगे थे,लेकिन अगले ही दिन मध्य प्रदेश के उज्जैन में देखा गया और वहां से पुलिस ने उसे धर दबोचा था।
बता दे कि पुलिस के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद विकास दुबे के करीबी गुड्डन त्रिवेदी से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है और पुलिस को पूछताछ में कुछ अहम जानकारियां भी मिली है गुड्डन ने पुलिस को बताया है कि, उसने ही अपराधी विकास दुबे के पास हथियारों के साथ कुछ लड़कों को भेजा था,सभी असलहों का इस्तेमाल जो 8 पुलिसकर्मियों की हत्या कांड में हुए थे,उसका इंतजाम भी उत्तर नहीं कराया था। हालांकि गुड्डन खुद मौके पर मौजूद नहीं था,लेकिन उसने घटना के बाद विकास की भागने ने मदद की थी।
शिवली और औरैया में उसके रुकने का इंतजाम खुद गुड्डन ने ही करवाया था और तो और गैंगस्टर विकास दुबे के उज्जैन जाने की व्यवस्था भी गुड्डन नहीं की थी,जिसके बाद अब पुलिस ने उस पर भी कई अपराधों के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब भी गुड्डन से पूछताछ कर रही है और विकास के गुर्गे शशिकांत से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।