उत्तर प्रदेश का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर बन चुका विकास दुबे पुलिस की गिरफ्त से अभी भी दूर है,लेकिन वहीं मंगलवार को हरियाणा पुलिस ने फरीदाबाद एक हाईवे किनारे में बने हुए एक ओयो होटल में छापेमारी की,छापेमारी के वक्त 30 से 35 पुलिस के जवान सादी वर्दी में होटल में दाखिल हुए, जिसके बाद पुलिस वालों ने होटल के मालिक से गैंगस्टर विकास दुबे के बारे में बातचीत की,और होटल के कमरे से विकास दुबे के दो साथियों को गिरफ्तार किया।
हालांकि पुलिस ने अभी तक अपना कोई बयान जारी नहीं किया है,लेकिन सूत्रों के माध्यम से यह पता चला है कि फरीदाबाद के दिल्ली-मथुरा हाईवे के किनारे बने हुए एक होटल में उत्तर प्रदेश का मोस्ट वांटेड क्रिमिनल विकास दुबे अपने साथियों के साथ रुका हुआ था,लेकिन पुलिस की छापेमारी से पहले ही वहां से चकमा देकर रफूचक्कर हो गया,लेकिन इसी बीच मोस्ट वांटेड अपराधी विकास दुबे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
100 घंटे से भी ऊपर बीत चुके हैं,लेकिन यूपी पुलिस की 40 से ज्यादा टीमें मिल कर विकास दुबे को रोक नहीं पाई और वह उत्तर प्रदेश की सीमाओं को लांघ कर हरियाणा जा पहुंचा,लेकिन हरियाणा में विकास दुबे की लोकेशन मिलने के बाद एसटीएफ और फरीदाबाद पुलिस ने पूरे इलाके को छानना शुरू कर दिया है।
वही आज सुबह पुलिस ने विकास दुबे के खास गुर्गे अमर दुबे को हमीरपुर में पुलिस मुठभेड़ में ढेर कर दिया और देर रात विकास दुबे का गुर्गा श्यामू बाजपेई पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ और पुलिस की गिरफ्त में है।