suresh khanna in hallet

कानपुर के हैलट अस्पताल पहुंचे यूपी के मंत्री ने किया निरक्षण

उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना आज सुबह जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के हैलट अस्पताल पहुंच गए और और औचक निरीक्षण किया। हैलट के इमरजेंसी एवं कोविड-19 हॉस्पिटल में चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए वहां पर भर्ती मरीजों की जानकारी चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने ली। वहां से बाहर निकलने के बाद उत्तर प्रदेश के मंत्री सुरेश खन्ना बोले की कोरोना का खौफ आम जनता के मन से निकालना बहुत ही जरूरी है।

suresh khanna in hallet
कोरोना से निपटने के लिए प्रदेश में पूरी तैयारी की जा चुकी है,उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में 76 हज़ार कोविड-19 जाम कर लिया गया है,इसके साथ ही नॉन-कोविड इलाज पर भी फोकस किया जा रहा है,वह इसकी व्यवस्था देखने यहां आए हैं,जिसके बाद उन्हें यहां से झांसी मेडिकल कॉलेज भी जाना है।

यह भी पढ़ें :- कानपुर के नौबस्ता में खूनी संघर्ष,दबंगो ने किया चाकू से हमला

आपको बताते चलें कि इमरजेंसी का निरीक्षण करते हुए मंत्री सुरेश खन्ना ने पर्सनल प्रोडक्शन इक्विपमेंट्स किट पहन कर इमरजेंसी वार्ड में दाखिल हुए,जिसके बाद मेडिसिन यूनिट और मेडिसिन आईसीयू में भर्ती मरीजों से इलाज को लेकर बातचीत भी की,वही मंत्री ने पूछा कि कितने स्पेशलिटी में इमरजेंसी चल रही है,किडनी के मरीज की डायलिसिस को लेकर भी उत्तर प्रदेश के मंत्री सुरेश खन्ना ने सवाल किए,जिसके बाद वह यहां से निकलकर मेटरनिटी विंग की फ्लू ओपीडी और न्यूरो साइंस सेंटर में जाकर व्यवस्थाएं देखी।

suresh khanna in hallet
वही कोविड-19 में मिल रहे खाने और नाश्ते के बारे में भी उत्तर प्रदेश के मंत्री सुरेश खन्ना ने जानकारी ली,आईसीयू से बाहर आने के बाद अब तक कोरोना से कुल 11 लोगों की मौत को लेकर भी मंत्री ने काफी चिंता जताई,साथ ही डॉक्टरों से 15 मिनट तक गंभीर मरीजों के इलाज पर मंत्रणा करते रहे। बाहर आने के बाद पत्रकारों से बातचीत में यूपी के मंत्री सुरेश खन्ना ने कोविड-19 के अलावा हार्ट, ट्रामा,कैंसर,सेमी ट्रामा व अन्य गंभीर मरीजों को बेहतर इलाज मिल सके,इसके लिए मेडिकल कॉलेज के प्रबंधन को निर्देशित किया। उन्होंने बताया कि अस्पताल में पूरी व्यवस्था है साथ ही साफ-सफाई का भी बेहतर इंतजाम किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.