उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण का आज सुबह निधन हो गया,बता दें कि कमल रानी वरुण की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी,जिसके बाद उन्हें लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया था,वही इलाज के दौरान निमोनिया के चलते फेफड़े में इंफेक्शन के बाद आज सुबह कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण का दुखद निधन हो गया।
सुनिए कैबिनेट मंत्री कमला रानी वरुण जी के निधन पर क्या बोले सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ !
कमला रानी के निधन पर राजकीय शोक की घोषणा।
पुलिस सम्मान के साथ होगा अन्त्येष्टि होगी।
राजधानी लखनऊ और जिलों झण्डा झुका रहेगा।@myogiadityanath @UPGovt @BJP4UP #KamlaRaniVarun pic.twitter.com/fBHqDzBYWx
— India19 News (@India19News) August 2, 2020
उत्तर प्रदेश के मुख्य योगी आदित्यनाथ में मंत्री कमल रानी वरुण के निधन पर शोक जताया,आपको बता दें कि कमल रानी वरुण कानपुर के घाटमपुर विधानसभा से चुनाव जीती थी,कमल रानी वरुण के निधन की खबर मिलते ही उनके शुभचिंतकों और कार्यकर्ताओं तथा क्षेत्रीय जनता में शोक की लहर दौड़ गई,बता दें कि कमल रानी वरुण जनप्रिय और जनता की नेता थी,वहीं पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों से लेकर तमाम कार्यकर्ताओं ने इस निधन को पार्टी के लिए एक बड़ी क्षति बताया है।
कानपुर:- कैबिनेट मंत्री कमलारानी वरुण का हुआ निधन
कोरोना के चलते हुए निधन,कानपुर जिलाधिकारी ने जारी किया बयान !@DMKanpur @myogiadityanath @BJP4UP @UPGovt pic.twitter.com/7uMkc3CETF
— India19 News (@India19News) August 2, 2020
गौरतलब है कि कमल रानी वरुण को कुछ दिन पहले बुखार आया था,जिसके बाद उन्होंने अपनी कोरोना संक्रमण की क्या कराई थी,जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद उन्हें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने पीजीआई में भर्ती कराया था,बता दें कि कमल रानी वरुण को सांस लेने में काफी तकलीफ थी,जिसके बाद उन्हें आईसीयू में रखा गया था,वहीं शनिवार रात उनकी तबीयत और बिगड़ गई,जिसके बाद रविवार सुबह उनकी दुखद मृत्यु हो गई।