कानपुर:- आज कानपुर के बाबू पुरवा थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में खड़े दो ट्रकों में भीषण आग लग गई।आग लगने के बाद पूरे ट्रांसपोर्ट नगर में लोगों में हाहाकार मच गया।
@kanpurnagarpol की सूझ बूझ से आज बड़ा हादसा टल गया,ट्रांसपोर्ट नगर में 2 ट्रकों में आग लगने के बाद मौके पर पहुँची दमकल विभाग और @kanpurnagarpol की गाड़ियों में आग पर तुरंत पाया काबू पाया #GoodWork pic.twitter.com/XQbA6gpKcf
— Republic India (@inRepublicTV) April 6, 2020
आपको बता दोनों ट्रकों में से एक ट्रक खाली था और एक में माल लगा हुआ था खाली बड़े ट्रक में आगे की तरफ केबिन में आग लगी,जिसके बाद पूरा केबिन जलकर खाक हो गया,वही बगल में खड़े कपड़े से लाते हुए ट्रक में भी आग लगी लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया,तो वहीं ट्रांसपोर्ट नगर चौकी इंचार्ज अर्पित तिवारी ने बताया कि किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। पुलिस द्वारा की गई अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है वही आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
कानपुर की सभी खबरों से जुड़े रहने के लिए फॉलो India19 News को।