tulsi

तुलसी है वरदान,नियमित सेवन से दूर होंगी इतनी बीमारियाँ

तुलसी के पौधे को हिंदू मान्यता के अनुसार है पूजनीय और देवी का रूप माना जाता है,लेकिन क्या आप जानते हैं कि तुलसी के पौधे में कितने गुण होते हैं और मनुष्य के लिए तुलसी का पौधा एक औषधि के रूप में भी काम करता है वहीं कई जगह तो तुलसी को संजीवनी बूटी के समान बताया गया है तो आज इस आर्टिकल में हम तुलसी के पौधे के गुणों के बारे में जानेंगे।

tulsi


बुखार हो जाता है खत्म

तुलसी के पौधे में बुखार को जड़ से खत्म करने की ताकत होती है तुलसी के पत्तों का सेवन करने से बुखार जड़ से खत्म हो जाता है, 15 से 20 तुलसी के पत्तों को काली मिर्च के साथ मिलाकर उस का काढ़ा बनाकर पीने से बुखार गायब हो जाता है,तुलसी में एंटीबायोटिक गुण पाए जाते हैं जिसके कारण बिना किसी पेरासिटामोल या एंटीबायोटिक दवा के उपयोग से बुखार को सिर्फ तुलसी के सेवन से ठीक किया जा सकता है।


दमा और टीबी जैसे रोग हो जाते हैं ठीक

तुलसी का उपयोग दमा और टीबी के रोग में भी काफी लाभकारी माना जाता है,रोजाना तुलसी के कुछ पत्तों को चबाने से टीबी का खतरा खत्म हो जाता है,तुलसी के पौधे में तमाम ऐसे औषधि गुण होते हैं,जो छोटे से छोटे बैक्टीरिया को मारने में कारगर होते हैं,तुलसी को अदरक और शहद के साथ मिलाकर काढ़ा बनाकर पीने से सर्दी दमा और कफ में राहत मिलती है।


मलेरिया से लड़ाई में कारगर है तुलसी

तुलसी के पत्तों का उपयोग मच्छरों से फैलने वाली बीमारी मलेरिया को दूर करने में भी किया जा सकता है,मलेरिया और टाइफाइड ऐसी खतरनाक बीमारी से लड़ने के लिए तुलसी के 10 से 12 पत्ते को काली मिर्च के साथ मिलाकर काढ़ा बनाकर पीने में बहुत आराम मिलता है,वही टाइफाइड और मलेरिया जैसी बीमारी को तुलसी के ऐसे ही सेवन से किया जा सकता है।


माइग्रेन हो जाता है ठीक

सिर दर्द और माइग्रेन की प्रॉब्लम हो जाती है तुलसी के सेवम से तिल, तुलसी के पौधे के औषधीय गुण काफी कारगर माने जाते हैं,रोजाना एक चौथाई चम्मच तुलसी के पत्ते का रस सुबह-शाम शुद्ध शहद में मिलाकर लेने से माइग्रेन कैसे प्रॉब्लम 15 से 20 दिनों में ठीक हो जाती है। माइग्रेन के साथ-साथ तुलसी का इस्तेमाल शहद के साथ करने से साइनस की समस्या भी दूर हो जाती है।


आंखों के लिए है फायदेमंद

तुलसी के दो प्रकार होते हैं रामा और श्यामा तुलसी,वही श्यामा तुलसी के इस्तेमाल करने से आंखों की बीमारियां ठीक हो जाती हैं,रतौंधी और आंखों में पीलेपन की शिकायत तुलसी के पत्तों के रस को 14 दिन तक आंखों में ठीक हो जाता है,आंखों में लगाया जाए आंखों के लिए काफी लाभकारी होता है,वही लगातार किसका उपयोग करने से आंखों की रोशनी भी बढ़ जाती है।


रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है

तुलसी के पत्तों का खाली पेट सेवन करने से सर्दी और खांसी की समस्या भी दूर हो जाती है,वही तुलसी का रोजाना सेवन करने से रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है रोजाना तुलसी के 4 से 5 पत्ते खाली पेट खाने से मानसिक तनाव भी दूर होते हैं और इम्यूनिटी भी बढ़ती है,तुलसी के चार से पांच पत्ते का रोजाना सेवन जरूर करना चाहिए।


मुँह की समस्या हो जाएंगी दूर

तुलसी के पत्ते का इस्तेमाल मुंह में हुए छाले को ठीक करने के लिए भी किया जाता है,अगर किसी को मुंह में छाले हो जाते हैं तो तुलसी के 4 से 5 पत्ते का सेवन दिन में तीन बार जरूर करना चाहिए,वहीं मुंह से आने वाली दुर्गंध को भी तुलसी के उपयोग से खत्म किया जा सकता है,तुलसी के पत्ते का इस्तेमाल मुंह से आने वाली दुर्गंध को खत्म करने के लिए किया जाता है,इसके लिए चार से पांच पत्ते का सेवन दिन में दो से चार बार जरूर करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.