Kanpur Central

अनलॉक 1.0 में पटरियों पर दौड़ने लगी ट्रेने,देखें कानपुर सेंट्रल की रिपोर्ट

कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 25 मार्च से देशभर में लॉक डाउन की शुरुआत हुई थी, जिसके बाद तमाम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा था, खासकर उन लोगों को जो अपने घरों से दूर किसी अन्य राज्य में कार्यरत थे, लेकिन लॉक डाउन 1.0 के बाद अब लॉक डाउन 5.0 की शुरुआत हो चुकी है,जिसके बाद अब केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा तमाम पाबंदियों को हटा लिया गया है।

Kanpur Central

अनलॉक 1.0 या फिर लॉक डाउन 5.0 में सबसे पहले ट्रांसपोर्ट सेवा को बहाल कर दिया है,जिसके बादw आज कानपुर के कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर सवारी गाड़ियों का संचालन शुरू कर दिया गया है। कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को लेकर सभी इंतज़ाम किये गए,जिसमे जो यात्री कानपुर आ रहे हैं उन्हें लिफ्ट या फुट ओवर ब्रिज से होकर सिटी साइड से शहर की ओर जाना होगा वहीं कानपुर से बाहर जाने वाले यात्रियों को सुरंग से होकर जाना होगा।

केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार जो भी यात्री ट्रेन या अन्य साधन से सफर करेगा उसे मास्क लगाना अनिवार्य होगा,साथ ही कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों में सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए प्लेटफार्म पर गोले भी बनाए गए हैं। जब ट्रेन आएगी या जाएगी तो यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.