कानपुर में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता ही जा रहा है, रोजाना कोरोना मरीजों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही है, आज कानपुर में कोरोना के 108 नए केस सामने आए हैं,वही कानपुर में कोरोना संक्रमण फैलनेके बाद से ही ही से ही यह संख्या बढ़ती जा रही है जिसके बाद अब कानपुर में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 3015 हो गई है वही 1402 से भी अधिक लोग से भी अधिक लोग अभी भी कोरोना से जंग लड़ रहे हैं।
आपको बता दें कि आज कानपुर में आर्य नगर,खलासी लाइन,गोविंद नगर,मेडिकल कॉलेज परिसर,नौबस्ता, रतनलाल नगर,विश्व बैंक बर्रा,जूही, सिविल लाइन,कलेक्टर गंज, दबौली,काकादेव, लाल बंगला, पांडू नगर, नेहरू नगर, अजीत नगर,रेलवे कॉलोनी,परेड,जवाहर नगर,गांधीनगर, नेता नगर,किदवई नगर,जाजमऊ,कल्याणपुर,घाटमपुर, तिलक नगर, सजेती, रावतपुर,हंसपुर ,महाराजपुर,अरमापुर स्वरूप नगर व अन्य जगहों से नये कोरोना केस आये हैं,जिसके बाद शहर का कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 3000 पार कर गया है,अब तक कानपुर में कुल 149 लोगों की मौत संक्रमण के चलते अबतक हो चुकी है,वहीं 1464 लोग स्वस्थ होकर अपने घर वापस जा चुके हैं,लेकिन कानपुर शहर में अभी भी 1402 एक्टिव मामले है।