गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद अब कानपुर कांड का बिगुल फूंकने वाला शख्स राहुल तिवारी शूटआउट की रात से ही गायब है,बीते 12 दिनों से राहुल तिवारी की कोई भी खबर नहीं है,परिजनों का कहना है कि 30 जून को राहुल तिवारी ने ही विकास दुबे के खिलाफ चौबेपुर थाने में रिपोर्ट लिखाई थी,जिसके बाद विकास दुबे को इस बात का पता चला और विकास में राहुल तिवारी को तत्काल अपने गांव बुलाया और चौबेपुर थाने के प्रभारी रहे विनय तिवारी के सामने ही राहुल तिवारी को पीट दिया,जिसके बाद विनय तिवारी ने विकास दुबे और राहुल तिवारी के बीच बचाव किया लेकिन विकास दुबे विनय तिवारी को भी आड़े हाथ ले लिया।
बताते चलें कि विकास दुबे के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा लिखने वाला राहुल तिवारी तब से ही लापता है, वही उसके परिजनों का कहना है कि आखिरी बार 2 जुलाई को ही राहुल से बात हुई थी,इसके बाद से ही राहुल का कुछ भी पता नहीं चल पा रहा है,कानपुर जादेपुर गांव में रहने वाली राहुल की मां के अनुसार राहुल ने आखिरी बार 2 जुलाई को बात की थी और कहीं चला गया था लेकिन तबसे उसका कुछ भी पता नही है।
यह भी पढ़ें :- बिकरू कांड में लूटी हुई AK-47 और इनसास रायफल बरामद,शाहीद सीओ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
आपको बता दें कि विकास दुबे मामले में राहुल ही मुख्य गवाह है,जिसके FIR दर्ज कराने के बाद पूरा मामला हुआ और वह जान बचाने के लिए फरार हो गया,वहीं डिप्टी एसपी सुकर्म प्रकाश के नेतृत्व में टीम बनाकर राहुल की तलाश जारी है।