दालचीनी

दालचीनी के अद्भुत लाभ,आप भी करें इस्तेमाल

दालचीनी का प्रयोग तो लगभग हर घर में होता है,दालचीनी एक ऐसा मसाला जो किसी भी जायके का स्वाद बढ़ाने का काम करता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दालचीनी का उपयोग आयुर्वैदिक औषधि के रूप में भी किया जाता है। दालचीनी कई रोग व बीमारियों से बचने में हमारी मदद करता है शरीर को अंदर से मजबूत रखने में दालचीनी किस तरह से कारगर है यह इस आर्टिकल में जानेंगे,तो आज इस आर्टिकल में हम आपको दालचीनी के घरेलू उपयोग व उसे औषधि के रूप में इस्तेमाल करने का तरीका बताएंगे, हालांकि दालचीनी किसी भी बीमारी का इलाज या दवा नहीं है।


डायबिटीज को करे नियंत्रित

दालचीनी के नाम में चीनी जरूर आता है,लेकिन यह डायबिटीज को नियंत्रण करने में काफी असरदार साबित होती है,दालचीनी का प्रयोग मधुमेह के मरीजों को अवश्य करना चाहिए दालचीनी के उपयोग से डायबिटीज के मरीजों को काफी हद तक आराम मिलता है,बता दें कि दालचीनी में एंटी डायबिटिक गुण पाए जाते हैं,जिसके इस्तेमाल से शरीर में मौजूद ग्लूकोज और इंसुलिन की मात्रा को नियंत्रण में रखा जा सकता है,वहीं डायबिटीज के होने वाले खतरों से भी बचा जा सकता है,डायबिटीज के मरीजों को रोजाना अपने आहार में दालचीनी का प्रयोग जरूर करना चाहिए। बिना डायबिटीज के मरीजों को भी बीमारी से बचाव के लिए दालचीनी का प्रयोग करना चाहिए।


पेट की परेशानियों से निजात

अपच और गैस की समस्या को जड़ से मिटाने में दालचीनी एक असरदार औषधि की तरह काम करती है,बता दें कि पाचन और पेट से संबंधित कई तरीके के स्वास्थ्य को मजबूत रखने में दालचीनी हमारे शरीर की मदद करती है, दालचीनी में मौजूद एंटीमाइक्रोबॉयल गुण पाचन तंत्र को मजबूत करते हैं और हमारे पेट को तमाम तरह के संक्रमण से बचाते हैं,वही दालचीनी के उपयोग से हम शरीर में उत्पन्न बैक्टीरिया से भी लड़ सकते हैं।


ओरल इंफेक्शन से लड़े

दालचीनी का प्रयोग मुंह में उत्पन्न होने वाले कई तरह के बैक्टीरिया से लड़ने के लिए भी किया जाता है,साथ ही दालचीनी एक प्रकार के माउस प्रश्न का काम भी करता है। मुंह के बैक्टीरिया को खत्म करने के साथ-साथ कई तरह के ओरल इंफेक्शन से लड़ने में दालचीनी हमारी मदद करती है। दालचीनी का प्रयोग अपने आहार में रोजाना जरूर करना चाहिए।


इंफेक्शन व चर्म रोग के प्रभाव को करे

दालचीनी में मौजूद एंटी फंगल गुण शरीर में होने वाले कई तरह के इंफेक्शन व चर्म रोग के प्रभाव को कम करने में भी काफी असरदार माने जाते हैं,बता दें कि दालचीनी में पाए जाने वाले तेल की वजह से शरीर को एंटीफंगल लेयर मिलती है,जिसकी वजह से कई प्रकार के फंगल इनफेक्शन से बचा जा सकता है,वही दालचीनी का इस्तेमाल एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण के कारण चर्म रोग से लड़ने में भी किया जा सकता है,कई प्रकार के त्वचा रोग से लड़ने में भी दालचीनी काफी असरदार औषधि मानी जाती है दालचीनी को शहद में मिलाकर त्वचा पर लगाने से कई तरह के त्वचा रोग खत्म हो जाते हैं।


संक्रमण से लड़ने में करे मदद

दालचीनी का प्रयोग इम्यूनिटी को बढ़ाने में भी किया जा सकता है,संक्रमण से बचाव के लिए चाय या काढ़े मेंदालचीनी को पकाकर  पीने से शरीर को अंदर से मजबूत ही मिलती है,जिसकी वजह से हमारी इम्यूनिटी मजबूत होती है और साथ ही मुंह में होने वाले कई तरह के और अन्य फेक्शन से भी बचा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.