कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र से आज शिक्षक के पेशे को तारतार करने वाला मामला सामने आया,आपको बता दें कि कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब एक नाबालिग बच्चे को अश्लील वीडियो दिखा गलत हरकत सीखा रहे अध्यापक का मामला सामने आया,जिसके बाद मामले की जानकारी बच्चे के परिजनों ने थाने में दी।
कानपुर के बर्रा से शिक्षक के पेशे को तारतार करने वाला मामला आया सामने,नाबालिग बच्चे को अश्लील वीडियो दिखा गलत हरकत सिखा रहा था अध्यापक।
पुलिस ने आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर पॉक्सो एक्ट में लिखा मुकदमा!
बाइट @deepakbhuker (एस पी साउथ ) @kanpursouthpol @igrangekanpur pic.twitter.com/yboDyBvYTO— India19 News (@India19News) August 11, 2020
बता दें कि परिजनों की शिकायत के बाद क्षेत्रीय पुलिस ने आरोपी अध्यापक पर पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा लिख गिरफ्तार कर लिया है। एसपी साउथ दीपक भूकर ने बताया कि पुलिस ने आरोपी टीचर पर पोस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है,आगे की कार्यवाही पुलिस कर रही है।