डीएम कानपुर

जिलाधिकारी के आदेश के बाद कीटनाशक विक्रेताओं की दुकानों का हुआ औचक निरक्षण

अपर मुख्य सचिव कृषि महोदय के अनुसार दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए आज कानपुर में जिलाधिकारी के आदेश के बाद कानपुर नगर के घाटमपुर क्षेत्र में खाद कीटनाशक विक्रेताओं की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। बताते चलें कि निरीक्षण के दौरान ग्रीन क्रॉप इत्यादि के खाद्य नमूने लिए गए हैं साथी कुशवाहा खाद भंडार,कुष्मांडा रोड,कुष्मांडा खाद भंडार,जीतेंद्र बीज भंडार इत्यादि की दुकानें बंद मिली।

dm kanpur
जिसके बाद उन पर कार्यवाही के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं,बताते चलें कि निरीक्षण की बात पता चलते ही कुछ दुकानदार शटर गिरा कर भाग गए,जिसके बाद उनके निलंबन की कार्यवाही की जा रही है। जानकारी के अनुसार ग्रीन क्रॉपन्यू कुशवाहा बीज भंडार,कुशवाहा बीज भंडार इत्यादि ने कीटनाशकों के नमूने दिए हैं,इसके बाद अब उनकी जांच होगी।

डीएम कानपुर

साथ ही कृषि रक्षा इकाई घाटमपुर का निरीक्षण भी जिलाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों द्वारा किया गया, बता दें कि निरीक्षण के समय पटल सहायक श्री शिवपाल, श्री गोपाल तथा श्री मनोज साथ रहे,उन्होंने बताया कि इस तरह के छापामारी के अभियान आगे भी लगातार चलते रहेंगे और ओवर रेटिंग करने वालों का लाइसेंस निरस्त किया जाएगा और उन पर एफ आई आर भी कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.