कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र में आज एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली,बताया जा रहा है कि छात्र डिप्रेशन के चलते अपनी जान खुद ही ले बैठा और आज फांसी पर झूल गया,बताते चलें कि नौबस्ता निवासी कपिल देव के मकान में 3 साल से किराए पर रह रहा था छात्र।
छात्र का नाम रोहित दुबे है,वही पिता अमर दुबे रिक्शा चालक हैं और पत्नी मजदूरी करके परिवार चलाती है। जानकारी के अनुसार घर से कुछ सामान लेने के लिए जब रोहित की माँ बाहर गयी और घर वापस आकर देखा तो उसके बेटे ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली,जिसके बाद तो मानो रोहित की माँ के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई।
यह भी पढ़ें :- आजादी के पर्व पर कानपुर के लाल,शहीद मेजर अविनाश सिंह भदौरिया की शहादत को किया याद
रोहित की माँ रोने पीटने लगी वहीं पति अमर नाथ को और पुलिस को घटना के बारे में बताया मौके पर पहुँची पुलिस ने परिवार वालो के सामने दरवाजे की कुंडी तोड़ कर अंदर गए और जाँच पड़ताल करने के बाद साड़ी की बनी हुई रस्सी से लटक रही बॉडी को फंदे से उतार कर जाँच करने के बाद पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं परिवार वालो ने बताया कि मेरे बेटे रोहित और पड़ोस के रहने वाले झुटाराम से 6 हजार रुपए रोहित को लेना था। जिसके बाद रोहित की कहाँ सुनी भी हुई थी। जिसके चलते टेंसन में आकर रोहित ने आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुता