प्रदेश में साइबर अपराध को रोकने के लिए कानपुर में नई कवायद शुरू हुई,जिसमें लखनऊ और गौतमबुधनगर के बाद उत्तर प्रदेश में तीसरा साइबर थाना कानपुर में बनकर तैयार हो गया। जिसका शुभारंभ आज आईजी रेंज कानपुर मोहित अग्रवाल ने किया। वही बताया कि थाने में रेंज के 6 जिलों के साइबर क्राइम से जुड़े मामले दर्ज किए जाएंगे।
कानपुर :- प्रदेश का तीसरा साइबर थाना कानपुर में बनकर तैयार,@igrangekanpur मोहित अग्रवाल ने किया शुभारंभ। @adgzonekanpur @Uppolice @kanpurnagarpol pic.twitter.com/incsWzPTK0
— India19 News (@India19News) June 23, 2020
आपको बता दें कि प्रदेश में हर रेंज स्तर पर एक साइबर थाना बनाने कि प्रदेश सरकार की योजना है,जिसको लेकर अब काम शुरू हो चुका है और प्रदेश का तीसरा थाना कानपुर में बनकर तैयार हो चुका है।