ssp knp

नौबस्ता व बर्रा थाने के औचक निरक्षण पर पहुचें एसएसपी दिनेश कुमार पी

कानपुर के नौबस्ता थाना वह बर्रा थाना मैं जैसे ही यह सूचना पहुंची कि जिले के कप्तान निरीक्षण के लिए आ रहे हैं,पूरे सर्किल में खलबली मच गई,एसएसपी के आने की सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने कुछ ही देर में अवैध ऑटो स्टैंड व जाम हटवा दिया। जिसके बाद नौबस्ता थाना व बर्रा थाना पहुंचे एसएसपी दिनेश कुमार पी ने थानेदारों को साफ सफाई रखने के निर्देश दिए तो वहीं लापरवाही बरतने पर कार्यवाही की बात भी कही।

ssp knp
आपको बता दें कि जिले के नए कप्तान दिनेश कुमार प्रभु कानपुर दक्षिण में रावण पर निकले थे,वही औचक निरीक्षण में कानपुर साउथ के कई थानों व चौराहों पर एसएसपी साहब चेकिंग करते दिखे,आपको बता दें कि इसके पहले भी एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु कानपुर में एसपी का पद संभाल चुके हैं और थानों की कार्यप्रणाली से पूर्ण रूप से अवगत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.