विद्युत जामवाल

विद्युत जामवाल के बारे में कुछ अनसुने फैक्ट्स

जहां एक तरफ सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद फिल्मी फैंस स्टार किड्स को नेपोटिज्म के लिए सोशल मीडिया पर गिरते हुए नजर आ रहे हैं हाल ही में आई आलिया भट्ट की फिल्म सड़क 2 भी सुपर फ्लॉप रही,लेकिन इसी बीच फिल्म अभिनेता विद्युत जामवाल की खुदा हाफिज भी रिलीज हुई,जिसने दर्शकों का खूब प्यार बटोरा,तो आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि कौन है विद्युत जामवाल जिन्होंने बॉलीवुड में राज कर रहे अभिनेताओं की फिल्म को पीछे ढकेल देते हुए “खुदा हाफिज” के साथ एक सुपर हिट फिल्म दी है।


कौन हैं विद्युत जामवाल?

विद्युत जामवाल

बात करें विद्युत जामवाल की तो विद्युत जामवाल का जन्म 1980 में 10 दिसंबर को हुआ था,विद्युत जामवाल का जन्म जम्मू कश्मीर में हुआ था,बता दें कि विद्युत जामवाल एक एक्शन हीरो के रूप में फिल्मों में सामने आते हैं,उन्होंने कमांडो जैसी फिल्मों को दर्शकों के सामने पेश किया तो दर्शकों ने विद्युत जामवाल को खूब प्यार दिया,वहीं विद्युत के पिता आर्मी में कार्यरत थे और उनकी मृत्यु विद्युत की कम उम्र में ही हो गई थी,इसके बाद विद्युत की मां विद्युत के साथ उसकी बहन को लेकर केरल में शिफ्ट हो गई थी,वहीं हिमाचल प्रदेश में विद्युत जामवाल की पढ़ाई आर्मी पब्लिक स्कूल से हुई विद्युत ने अपना स्कूली सफर हिमाचल प्रदेश के दर्शाई रामक जगह पर बिताया।


मार्शल आर्ट एक्सपर्ट हैं विद्युत !

कमांडो फिल्म में आप सभी ने देखा होगा कि विद्युत जामवाल जबरदस्त एक्शन में नजर आए थे,इसके पीछे का कारण था उनकी मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग जी हां बता दें कि विद्युत जामवाल ने 3 साल की उम्र में ही मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग लेना शुरू कर दिया था,वहीं विद्युत जामवाल मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग के लिए सिर्फ भारत ही नहीं दुनिया के कई बड़े मार्शल आर्ट के कलाकारों के साथ प्रैक्टिस की है, कमांडो फिल्म आप सभी ने देखा होगा की विधुत जामवाल जबरदस्त एक्शन में नजर आए थे,उसके पीछे का कारण था उनकी मार्शल आर्ट ट्रेनिंग। जी हां बता दे कि विद्युत जामवाल 3 साल की उम्र भी मार्शल आर्ट ट्रेनिंग लेना शुरू कर दिया था,वहीं विद्युत जामवाल मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग के लिए सिर्फ भारत ही नहीं दुनिया के बड़े बड़े मार्शल आर्ट के कलाकारों के साथ प्रेक्टिस की है।


रॉक क्लाइम्बिंग का है शौख !

वही बात करें विद्युत जामवाल की विदेश यात्रा की तो बता दें विद्युत ने 25 से भी ज्यादा देशों की यात्रा की है और बहुत सी जगहों पर स्टेज शो और लाइव परफॉर्मेंस भी दी है, जिसके बाद उन्होंने दर्शकों का दिल जीता है। विद्युत जामवाल एकदम बरदस्त एक्शन हीरो हैं वही उनके शौक की बात की जाए तो उन्हें एडवेंचरस शौक बहुत पसंद है, विद्युत जामवाल को कई बार पहाड़ों पर चढ़ते हुए रॉक क्लाइंबिंग करते हुए भी देखा गया है,वही जानकारी के अनुसार रॉक क्लाइंबिंग उनका पसंदीदा काम है जो वह फ्री टाइम में जरूर करते हैं।


100% शुद्ध शाकाहारी हैं विद्युत जामवाल

विद्युत के फिजीक को देखकर हर कोई विद्युत का दीवाना हो जाता है,लेकिन क्या आप जानते हैं कि विद्युत जामवाल की शानदार बॉडी बिना किसी नॉनवेज व प्रोटीन के बनी है, जी हां विद्युत जामवाल पूरी तरह से वेजिटेरियन है,वहीं विद्युत जामवाल को साल 2014 में भारत की पशु अधिकार संस्था पेटा ने सबसे आकर्षक शाकाहारी पुरुष घोषित किया था। विद्युत की पहली फिल्म फोर्स थी जो 2011 में रिलीज हुई थी,विद्युत के एक्शन के साथ फिल्म में जॉन अब्राहम भी नजर आए थे,जॉन अब्राहम और फिल्म में मेन रोल में थे।


विद्युत जामवाल ने सिर्फ हिंदी ही नहीं बल्कि कन्नड़ और तमिल फिल्मों में भी काम किया है कन्नड़ की “बिल्ला-2” और तमिल की “शक्ति” फिल्म से विद्युत जामवाल ने साउथ फिल्में अपना डेब्यू दिया था,विद्युत की शानदार एक्शन को देखते हुए तुझे हर कोई जानता है कि विद्युत हर फिल्म में एक्शन रोल खुद ही करते हैं,विद्युत जामवाल के बारे में कुछ अमेजिंग बातें जो शायद आपको ना पता हों, अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करें और विद्युत जामवाल के लिए एक लाइक तो बनता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.