kanpur corona discharge

Kanpur Corona Update : कानपुर से कोरोना को लेकर अच्छी खबर,6 मरीज हुए कोरोना मुक्त

KANPUR:- कानपुर में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है, 24 घंटे में कोरोना वायरस के 16 नए मरीज आए हैं,ऐसे में कानपुर जनपद से एक राहत देने वाली खबर भी सामने आई है,रविवार सुबह 14 नए मरीज आने के बाद कानपुर से ही 6 कोरोना संक्रमित मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है। लगातार तीन नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद सभी कोरोना मरीजों को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया।

kanpur corona update
आपको बता दें कि यह सभी मरीज तबलीगी जमात से जुड़े हुए हैं जिनमें दो जमाती विदेशी हैं सभी 6 जमातियों ने कोरोना से जंग जीतकर और लोगों के मन में बैठे हुए भय को लगभग खत्म कर दिया है,जनपद में शनिवार देर रात तो कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई थी,जिसके बाद सुबह 14 अन्य मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई,लेकिन इसी के बाद 6 जमातियों को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया जो कि कानपुर से काफी अच्छी खबर है। रविवार को कानपुर में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 45 हो गई,कानपुर में कोरोना के 14 नए मामले सामने आए हैं,यह सभी कोरोना मरीज हॉटस्पॉट क्षेत्र के बताया जा रहे हैं। कानपुर जिले में कोरोना के 14 नए मामले सामने आने के बाद शहर भर में हड़कंप मच गया, बताया जा रहा है कि सभी तब्लीगी जमात से जुड़े हुए हैं, जिनमें 7 मरीज कानपुर के कुली बाजार हॉटस्पॉट छेत्र के हैं और वही साथ अन्य हॉटस्पॉट क्षेत्रों के मरीज हैं,वहीं 14 में से 5 मदरसा के छात्र हैं जो बिहार से कानपुर आए हैं।

कानपुर में कुछ ही घंटों पहले गल्ला कारोबारी के साथ 14 नए कोरोना मरीजों के मिलने से प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया था,लगातार बढ़ते हुए मरीजों की संख्या को देखते हुए पूरे कानपुर में लोगों के बीच कोरोना संकट बढ़ता ही जा रहा था,लेकिन इसी दौरान 6 मरीजों की डिस्चार्ज होने की खबर ने पूरे प्रशासन के चेहरे पर खुशी ला दी,कोविड-19 वार्ड से सभी छह मरीजों को एंबुलेंस में बैठाकर गंतव्य तक पहुंचाया गया,वहीं मेडिकल स्टाफ व इलाज के दौरान मिली सुविधाओं को सभी कोरोना पीड़ितों ने बेहतर बताया,इसी के साथ मेडिकल स्टाफ ने सभी को कोरोना पीड़ितों की तालियां बजाकर वह फूलों की वर्षा कर विदाई दी,इसी के साथ तबलीगी जमात के सदस्यों ने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन और धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.