गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद अब कानपुर एनकाउंटर मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई थी,इसके बाद आज जांच आयोग की टीम कानपुर के बिकरु गांव पहुंची,वही टीम के साथ कानपुर के जिला अधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी और पुलिस कप्तान दिनेश कुमार प्रभु भी मौजूद रहे।
आपको बता दें कि जांच टीम से जस्टिस शशीकांत अगरवाल बगरू गांव पहुंचकर लोगों से गांव का जायजा लिया और काफी देर तक ग्रामीणों से पूछताछ कर अहम जानकारी भी जुटाई,वही रिटायर्ड जस्टिस श्रीकांत अग्रवाल ने घटनास्थल का मुआयना भी किया और घटना के गवाह रहे कुछ लोगों से भी पूछताछ की।
#KanpurEncounter case: Special Investigation Team (SIT) reaches at Vikas Dubey's Bikru village in Kanpur. pic.twitter.com/3XUr3EdcxM
— ANI UP (@ANINewsUP) July 13, 2020
आपको बताते चलें कि जांच टीम लगभग आधे घंटे तक लोगों से पूछताछ करती रही और घंटों घटनास्थल का निरीक्षण किया,साथ ही कानपुर के जिलाधिकारी व एसएसपी से भी जस्टिस शशिकांत अग्रवाल ने मामले की पूरी जानकारी ली और अहम जानकारियों को जुटाया।