पनकी

पनकी मन्दिर ट्रस्ट को लेकर नया विवाद,जाने क्या है पूरा मामला

कानपुर के पनकी क्षेत्र स्थिति पंचमुखी हनुमान मंदिर (पनकी मंदिर) में विवाद थमने का नाम नही ले रहा,आपको बता दें कि पनकी मंदिर के महंत महामंडलेश्वर जितेंद्र दास ने विवाद के समझौते के लिए नए ट्रस्ट की बात सामने रक्खी है। ट्रस्ट के नाम श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर श्राइन बोर्ड बताया है और शर्त रखी है नये बोर्ड के लिए उन्होंने इस ट्रस्ट में शहर के बड़े बड़े 4 उद्योगपतियो को शामिल होने तथा सभी को 11 लाख रुपये देने व खुद और कृष्णदास को अलग रखने को कहा है।

महंत जीतेन्द्र दास पनकी
                          FILE PHOTO

बता दें कि महंत जितेंद्र दास ने मंदिर के ट्रस्ट से 2 लोगो को हटाने की बात भी सामने रक्खी है,जितेंद्र दास ने बताया कि गुरु नृत्य गोपालदास का जो भी आदेश होगा सभी उसका पालन करेंगे,उन्होंने बताया कि वह उनसे मिलने खहुड अयोध्या जाएंगे,7 जून को शहर से बाहर जाने के बाद जब जितेंद्र दास शहर वापस आये तो शुक्रवार को वह सीधे पनकी न जाकर अपने गुरु भाई गोविंद दास के पास सरसैया घाट चले गए।

पनकी

जितेन्द्र दास ने बताया कि कुछ लोग ऐसे है जो ट्रस्ट की गरिमा खराब कर रहे हैं,इसलिए उन्हें मंदिर ट्रस्ट से बाहर करना होगा,वहीं देश शाम को पनकी मंदिर पहुच कर उन्होंने बाबा के दर्शन किये। वहीं महंत कृष्णदास ने कहा कि जितेन्द्र दास मेरे छोटे भाई जैसे हैं,उनसे मेरा कोई विवाद नही है,वह जो कहें उसपर कायम रहें। वह मंदिर ट्रस्ट में नए लोगों को जोड़ने के लिए कह रहे हैं तो अच्छी बात है,बस ऐसे लोगो को मंदिर ट्रस्ट में रक्खें जो मंदिर की भलाई के बारे में सोचें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.