कानपुर के रेल बाजार थाना क्षेत्र में हुए पति पत्नी की हत्या के बाद आज आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह कानपुर पहुंचे,जहां उन्होंने रेल बाजार थाना क्षेत्र में जाकर पीड़ित परिजनों से मुलाकात की व घटनास्थल पर पहुंचकर संजय सिंह में परिजनों से कहा कि,”कानपुर अब शोले फिल्म का रामपुर बन गया है”।
आपको बता दें कि कानपुर में आज आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने पहुंचकर विष्णु और शालू नाम के पति-पत्नी जिनकी घर में घुसकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी,उनके परिजनों से मिले। बताते चलें कि यह घटना लोको कॉलोनी में हुई थी,जिसके बाद पुलिस ने तमाम लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है,लेकिन अभी तक हत्या का मास्टरमाइंड पकड़ा नहीं गया। जिसके बाद इस घटना को लेकर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने पीड़ित परिजनों से आज मुलाकात की।
कानपुर में क्राइम का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है,गैंगस्टर विकास दुबे ने जो हत्याकांड किया,उसके बाद कानपुर के संजीत यादव अपहरण व हत्याकांड मामले के बाद एक और डबल मर्डर होने के बाद कानपुर पुलिस लगातार एक-एक गुत्थी सुलझाने में लगी है,अब ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि आखिर विष्णु और शालू के हत्यारों को पुलिस कब सलाखों के पीछे पहुंचाती है।