kanpur covid19 hospital

कानपुर नगर में बनकर तैयार हुआ प्रदेश का दूसरा कोविड-19 हॉस्पिटल

कानपुर:-कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखकर आज कानपुर में प्रदेश के दूसरे कोविड-19 अस्पताल को बनाकर तैयार कर दिया गया है.

kanpur covid19 hospital
उद्योग नगरी कहे जाने वाले कानपुर में कोरोना के मरीजों का उपचार शुरू कर दिया गया है कोरोना से जंग लड़ने के लिए इस अस्पताल को आधुनिक वेंटिलेटर और नए उपकरणों के साथ-साथ इस हॉस्पिटल मैं 100 बेड की क्षमता भी बताई जा रही है।

बताते चलें कि शहर के जिला मातृ शिशु मेटरनिटी अस्पताल को कोविड-19 अस्पताल में तब्दील कर दिया गया है,वहीं कानपुर के जिलाधिकारी ब्रह्म देव राम तिवारी ने बताया कि,”सरकार की मंशा को देखते हुए शहर में 100 बेड का अस्पताल बनवा दिया गया है,अभी अस्पताल में 9 मरीज अपना इलाज करवा रहे हैं।जानकारी देते हुए बताया गया कि अस्पताल के इमरजेंसी प्रभारी चिकित्सालय अधीक्षक डॉ आर के मौर्य को दी गयी है। कोरोना मरीजों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह 100 बेड का कोविड-19 अस्पताल बनवाया है। जिलाधिकारी कानपुर ने बताया कि सरकार की मंशा को ध्यान में रखते हुए और इस वैश्विक महामारी के उपचार के लिए हमने यह अस्पताल बनाया है। इस हॉस्पिटल में कोरोना के उपचार के लिए हर जरूरी संसाधन की उपलब्धता पर ध्यान दिया गया है।

वैश्विक महामारी को देखते हुए जिलाधिकारी ब्रह्म देव राम तिवारी ने अपने अथक प्रयासों से शहर में पहला और प्रदेश में दूसरा कोविड-19 अस्पताल बनवाया,वहीं प्रदेश में इससे पहले लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई में ही कोरोना मरीजों का इलाज होता था जो कि प्रदेश का पहला सम्पूर्ण कोविड-19 अस्पताल था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.