SANJEET

सीएम योगी से मिलने पैदल निकले संजीत के परिजन,पुलिस के रोकने पर नारेबाजी

कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र में हुए संजीव यादव अपहरण एवं हत्या कांड मामले मे मृतक संजीव के परिजनों का धैर्य अब जवाब दे गया,जिसके बाद आज पुलिस को चकमा देकर सीएम योगी से न्याय की मांग करने के लिए कानपुर से पैदल ही लखनऊ के लिए मृतक संजीत यादव के परिजन चल दिए, वही जब पुलिस को इस बात की सूचना लगी तो परिजनों को रोकने का प्रयास किया गया,लेकिन संजीत के परिजनों के साथ मौजूद भीड़ ने नारेबाजी शुरू कर दी।

SANJEET

बताते चलें कि बर्रा निवासी पैथोलॉजी में कार्यरत संजीत यादव अपहरण कांड के बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया था,आरोपियों ने बताया कि उन्होंने संजीत की हत्या कर शव को पांडु नदी में फेंक दिया था, लेकिन उसके बाद से पुलिस आज तक शव नहीं बरामद कर सकी ना ही संजीत के किसी अन्य वस्तु को,जिसके बाद आज परिजनों ने पुलिस की भूमिका पर संदेह जताते हुए प्रदेश शासन से सीबीआई जांच की सिफारिश के लिए सीएम योगी से मिलना चाहा,जिसके लिए वह पैदल ही कानपुर से लखनऊ मुख्यमंत्री आवास के लिए निकल दिए।

पुलिस के रोकने पर संजीत के परिजनों की तीखी झड़प भी हुई. संजीत के परिजनों का कहना था कि अब सीबीआई जांच के लिए कहा गया तो अभी तक यह शुरू क्यों नहीं हुई. 15 दिन बीत जाने के बाद भी सब ढुलमुल चल रहा है. संजीत के शव को भी आज तक बरामद नहीं किया जा सका है.संजीत की बहन ने कहा कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला, तो वह लोग आत्मदाह कर लेंगे. काफी देर के बाद प्रशासन यहां मौजूद सभी लोगों को समझाने में कामयाब हुआ. एसीएम ने ज्ञापन लेकर शासन भेजने की बात कही. इसके बाद संजीत के परिजन वापस हुए.

Leave a Reply

Your email address will not be published.