dm kanpur

31 जुलाई तक पहले की स्थिति में रहेंगे सभी धर्मस्थल,बैठक में हुआ सर्वसम्मति से फैसला

कोरोना महामारी के फैलाव की रोकथाम को लेकर देशभर में लॉकडाउन के बाद देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर वापस लाने के लिए अनलॉक वन के बाद अब जुलाई से अनलॉक टू शुरू हो गया है,जिसके चलते आज कानपुर में कलेक्ट्रेट सभागार में सभी धर्मों के प्रतिनिधि के साथ डीएम व एसएससी ने बैठक की।

dm kanpur
आपको बता दें कि लॉक डाउन के बाद से ही कानपुर में मंदिरों के पट आम श्रद्धालुओं के लिए बंद हो गए थे,लेकिन अनलॉक वन के बाद मंदिरों को खोलने की कवायद की गई थी,वहीं कोरोना के प्रभाव को देखते हुए व सामाजिक दूरी के पालन के लिए सभी धर्मों के प्रतिनिधियों ने अपने हाथ खड़े कर दिए थे,जिसके बाद कोरोना के प्रभाव को देखते हुए,एक बार फिर से जिला प्रशासन ने सभी धर्मों के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर सर्वसम्मति से यह निर्णय कर लिया है कि पूर्व की भांति ही यथास्थिति 31 जुलाई तक लागू रहेगी।

 

आपको बता दें कि बैठक में जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी,एसएसपी श्री दिनेश कुमार प्रभु,अपर जिलाधिकारी नगर श्री विवेक कुमार श्रीवास्तव व समस्त एसपी तथा सभी धर्मों के धर्मगुरु व प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.