कोरोना महामारी के फैलाव की रोकथाम को लेकर देशभर में लॉकडाउन के बाद देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर वापस लाने के लिए अनलॉक वन के बाद अब जुलाई से अनलॉक टू शुरू हो गया है,जिसके चलते आज कानपुर में कलेक्ट्रेट सभागार में सभी धर्मों के प्रतिनिधि के साथ डीएम व एसएससी ने बैठक की।
आपको बता दें कि लॉक डाउन के बाद से ही कानपुर में मंदिरों के पट आम श्रद्धालुओं के लिए बंद हो गए थे,लेकिन अनलॉक वन के बाद मंदिरों को खोलने की कवायद की गई थी,वहीं कोरोना के प्रभाव को देखते हुए व सामाजिक दूरी के पालन के लिए सभी धर्मों के प्रतिनिधियों ने अपने हाथ खड़े कर दिए थे,जिसके बाद कोरोना के प्रभाव को देखते हुए,एक बार फिर से जिला प्रशासन ने सभी धर्मों के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर सर्वसम्मति से यह निर्णय कर लिया है कि पूर्व की भांति ही यथास्थिति 31 जुलाई तक लागू रहेगी।
#kanpur :- सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि सभी धर्मस्थल 31 जुलाई तक पूर्व की भांति यथास्थिति में रहेंगे। @DMKanpur pic.twitter.com/7a1SFsxczh
— India19 News (@India19News) July 2, 2020
आपको बता दें कि बैठक में जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी,एसएसपी श्री दिनेश कुमार प्रभु,अपर जिलाधिकारी नगर श्री विवेक कुमार श्रीवास्तव व समस्त एसपी तथा सभी धर्मों के धर्मगुरु व प्रतिनिधि उपस्थित रहे।