उत्तर प्रदेश में दो साल से लंबित 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया एक बार फिर लटक गई है। बुधवार से भर्ती को लेकर काउंसलिंग शुरू होनी थी,लेकिन इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी।
#कानपुर:- यूपी में 2 साल से लंबित 69 हज़ार सहायक अध्यापक भर्ती एक बार फिर लटकी,काउंसलिंग से ठीक पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लगाई रोक। अभ्यर्थी हुए परेशान। pic.twitter.com/UfZzckZJ61
— India19 News (@India19News) June 3, 2020
कानपुर में भी 350 शिक्षकों की काउंसलिंग होनी है जिससे लिए अभ्यर्थी सुबह से ही बीएसए कार्यालय पहुच गए। शिक्षक भर्ती परबरोक लगने की बात की जानकारी मिलने के बाद अभ्यर्थियों में असमंजस की स्थित बनी हुई है कि वो काउंसिल करवाये या न करवाये!
बाईट :- अभ्यर्थी (69000 सहायक अध्यापक भर्ती) pic.twitter.com/RQhbxB80mi
— India19 News (@India19News) June 3, 2020
दूर दूर से अभ्यर्थियों में निराशा भी देखने को मिली ,वही BSA का कहना है कि अभी उनके पास आदेश नही आया है काउंसलिंग चल रही है।
बाईट :- डॉ पवन कुमार तिवारी,BSA,कानपुर pic.twitter.com/AGXAbeyCA5
— India19 News (@India19News) June 3, 2020
वही काउंसलिंग सेंटर में बदइंतजामी भी देखने को मिली और लोग सोशल डिस्टनसिंग की धज्जियां भी उड़ाते नजर आए। इस तरह की तमाम बड़ी खबरों के साथ जुड़े रहने के लिए फॉलो करें हमें टि्वटर पर और लाइक करें हमारा फेसबुक पेज