yoga video

कानपुर :- बनाइए योग करते हुए विडियो और जीतिए 51 हजार तक इनाम में,अभी देखें

डीएम कानपुर नगर  डा0 ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया है कि 6वाॅं अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रत्येक व्यक्ति अपने घर पर ही परिवार के साथ मनाएंगे। जनपद में डॉ एके चतुर्वेदी ,क्षेत्रीय आयुर्वेद अधिकारी नोडल होंगे । उन्होनें बताया है कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस हेतु आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के निर्णय के क्रम में प्रदेश सरकार द्वारा सभी जनपदों के आयुष अधिकारी को निर्देश निर्गत किये गए हैं। दिनांक 21 जून, 20 को प्रातः 6ः30 बजे से दूरदर्शन के द्वारा समय सारणी के अनुसार कार्यक्रम का प्रसारण किया जायेगा। कार्यक्रम में मा0 प्रधानमंत्री जी अपना संदेश देगें। इसके पश्चात इसमें प्रातः 7 बजे से काॅमन योगा प्रोटोकाल(CYP) के अनुसार सभी लोग एक साथ योगाभ्यास करेगें। CYP के अनुसार मा0 मुख्यमंत्री जी का एक वीडियो (सूचना विभाग द्वारा) तैयार कराकर उसका सजीव प्रसारण राज्य के अधिकारिक फेसबुक,ट्वीटर एंव उ0प्र0 आयुष विभाग की अधिकारिक फेसबुक, ट्वीटर पर #MyLifeMyYoga के साथ होगा । इसे आयुष कवच ऐप पर भी देखा जा सकेगा।

जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव ने बताया कि योगा से अंतराष्ट्रीय स्तर पर भारत की एक पहचान बनी हैं । कोरोना जैसी गंभीर बीमारियों से लड़ने में योगा/प्राणायाम बहुत सहायक है क्योंकि योगा से शारीरिक प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। उन्होनें बताया है कि 6वाॅं अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में योग दिवस चैलेन्ज, उत्तर प्रदेश नामक प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जायेगा, उक्त प्रतियोगिता का आयोजन तीन श्रेणियों महिला वर्ग, पुरूष वर्ग(बच्चे, वयस्क, वरिष्ठ नागरिक) एवं योग पेशेवर वर्ग (महिला/पुरूष) में किया जायेगा। राज्य स्तर पर तीन श्रेणियों के 8 वर्गो में 3-3 पुरस्कार (प्रथम-रू0 51हजार, दूसरा रू0 21 हजार एंव तृतीय रू0 11हजार) निर्धारित किये गये है। इसी के साथ जनपद स्तर पर तीन श्रेणियों के 8 वर्गो में 3-3 पुरस्कार (प्रथम-रू0 2100/-दूसरा रू0 1100/- एंव तृतीय रू0 501/-) निर्धारित किये गये हैं।

cm yogi yoga

प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु प्रतिभागियों को दो चरणों में निम्न बिन्दुओ का पालन करना अनिवार्य किया गया है। प्रथम चरण के अन्तर्गत योगाभ्यास करते हुये प्रतिभागी को अपनी 3-5 मिनट की वीडियो बना कर उक्त वीडियो को अपने सोशल मीडिया (फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब) पर #YogaWithCMYogi #AyushUP  मार्क करके अपलोड कर सकते हैं। उक्त वीडियो को अपलोड करते समय फेसबुक, ट्वीटर एवं इंस्टाग्राम पर /AyushMissionUP को टैग करना उचित होगा।

yoga video

द्वितीय चरण में सोशल मीडिया पर अपलोड करने के पश्चात प्रतियोगिता हेतु रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) कराना होगा, जिसके लिये निम्न विकल्प निर्धारित किये गये हैं। 1- आयुष कवच ऐप प्रयोग कर रहे प्रतिभागियों हेतु आयुष कवच ऐप पर लाॅंगिन रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। 2- अन्य लोग उ0प्र0राज्य आयुष सोसाइटी, लखनऊ की वेबसाइट (www.ayushup.in) पर लागिन कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। (http://ayushup.in/iyday/iyd_signup.aspx) रजिस्ट्रेशन करते समय ही लिंक अपलोड के सेक्शन में अपने सोशल मीडिया अपलोड का लिंक काॅपी कर पेस्ट कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.