कानपुर:- शनिवार को कानपुर के लोगों को तेज गर्मी और सूरज के सितम से राहत मिली,तपती गर्मी से राहत के साथ ही कई जगहों पर ओले भी गिरे,जिससे फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। वहीं इस बारिश ने कानपुर प्रशासन की बरसात से निपटने की तैयारियों को भी सबके सामने उजागर कर दिया है। कुछ ही मिनटों की झमाझम बारिश में शहर के नाले उठाने लगे और सड़कें जलमग्न हो गई।
बारिश के साथ चल रही तेज हवाओं ने भी अपना बखूबी बरपाया। आपको बता दें कि जूही गौशाला में तेज हवाओं की वजह से स्थानी गैराज के के टीन शेड उड़कर रोड पर आ गिरी जिसके बाद दीवार भी गिर पड़ी और इस घटना में एक कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
वहीं जैसे ही बारिश बंद हुई आसपास के लोग फिर से सड़कों पर निकल निकल सड़कों पर निकल निकल आए।
वही जूही पुल के ढाल पर झमाझम बारिश से भरे पानी में एक लोडर डूब गया बताया जा रहा है कि लोडर में सीमेंट की बोरियां लदी हुई थी। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से चालक के साथ 2 लोगों को सुरक्षित वहां से निकाला गया।
बारिश ने खोली कानपुर नगर निगम प्रशासन की पोल,जगह जगह उफान पर दिखे नाले,हर जगह जलभराव ! #Kanpur #India19 #kanpurNews pic.twitter.com/HqkqTcXDkq
— India19 News (@India19News) May 30, 2020
{उपेंद्र की रिपोर्ट}
इस तरह की तमाम जानकारियों के साथ जुड़े रहने के लिए फॉलो करें ट्विटर पर और लाइक करें हमारा फेसबुक पेज।