Kanpur juhi pull

कानपुर में हुई बारिश में राहत के साथ कुछ ऐसी घटनाएं भी हुई,यहां देखिए

कानपुर:- शनिवार को कानपुर के लोगों को तेज गर्मी और सूरज के सितम से राहत मिली,तपती गर्मी से राहत के साथ ही कई जगहों पर ओले भी गिरे,जिससे फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। वहीं इस बारिश ने कानपुर प्रशासन की बरसात से निपटने की तैयारियों को भी सबके सामने उजागर कर दिया है। कुछ ही मिनटों की झमाझम बारिश में शहर के नाले उठाने लगे और सड़कें जलमग्न हो गई।

Kanpur rain

बारिश के साथ चल रही तेज हवाओं ने भी अपना बखूबी बरपाया। आपको बता दें कि जूही गौशाला में तेज हवाओं की वजह से स्थानी गैराज के के टीन शेड उड़कर रोड पर आ गिरी जिसके बाद दीवार भी गिर पड़ी और इस घटना में एक कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

Rain destroyed in kanpur

Car in accident

वहीं जैसे ही बारिश बंद हुई आसपास के लोग फिर से सड़कों पर निकल निकल सड़कों पर निकल निकल आए।

Kanpur juhi pull

वही जूही पुल के ढाल पर झमाझम बारिश से भरे पानी में एक लोडर डूब गया बताया जा रहा है कि लोडर में सीमेंट की बोरियां लदी हुई थी। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से चालक के साथ 2 लोगों को सुरक्षित वहां से निकाला गया।

{उपेंद्र की रिपोर्ट}

इस तरह की तमाम जानकारियों के साथ जुड़े रहने के लिए फॉलो करें ट्विटर पर और लाइक करें हमारा फेसबुक पेज।

Leave a Reply

Your email address will not be published.