विश्व व्यापी कोरोना संक्रमण काल में भी देशभर में निजी स्कूलों की मनमानी फीस के चलते पेरेंट्स काफी परेशान है, वही ऑनलाइन पढ़ाई के बावजूद स्कूल प्रबंधन फीस में कोई भी रियायत नहीं बक्श रहा,जिसके बाद आज कानपुर के अभिभावकों ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया,आपको बता दें कि अभिभावकों का कहना है कि,”संक्रमण के इस दौर में 3 माह की फीस माफ होनी चाहिए” जिसके बाद आज विरोध प्रदर्शन कर प्रशासनिक अधिकारियों को अभिभावकों ने ज्ञापन भी सौंपा।
बताते चलें कि जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए स्कूली बच्चों के अभिभावकों ने कहा कि,”पूरे देश में संक्रमण से कोहराम मचा हुआ है,वही 3 महीने के लगातार लॉकडाउन के बाद कई लोगों की नौकरियां चली गई,तो बहुतों को आधी से भी कम तनख्वाह मिल रही है,इसके बाद हजारों परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं,लेकिन ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली के बाद भी प्राइवेट स्कूल मनमानी पर उतारू है और पूरी फीस लेने के लिए अभिभावकों पर दबाव बना रहे हैं।”
डीएम कार्यालय के बाहर हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों ने निजी स्कूलों में फीस को लेकर अभिभावकों को प्रताड़ित करने का मामला भी सामने रखा, वही प्रदर्शन कर रहे मनीष शर्मा ने बताया कि,”महज कुछ घंटों की ऑनलाइन पढ़ाई के बाद ट्यूशन फीस के अलावा हर तरह के शुल्क स्कूल प्रबंधन द्वारा वसूले जा रहे हैं।” वही अन्य अभिभावकों ने भी बताया कि दूसरे सहपाठियों से फोन करा कर फीस जमा कराने के लिए दबाव बनाया जा रहा है,वहीं अभिभावकों ने कोरोना संक्रमण काल को देखते 3 माह की फीस को माफ करने के लिए सरकार व जिला प्रशासन से गुहार लगाई है।