निखिल

प्रोन्नति मुख्य आरक्षी समारोह का हुआ भव्य आयोजन,एएसपी निखिल पाठक रहे मौजूद

कानपुर पुलिस प्रशासन के द्वारा प्रोन्नत दीवानों कीं खुशी मे प्रीति भोज क़ा भव्य समारोह थाना रेल बाजार मे प्रभारी निरीक्षक दधीबल तिवारी के नेतृत्च मेआयोजित हुआ हाल मे प्रशासन द्वारा आरक्षी से मुख्य आरक्षी पद पर प्रोन्नति प्राप्त सभी जवानों को हौसला देने के लिए सहायक पुलिस अधीक्षक आईपीएस नितिन पाठक कीं गरिमामई उपस्तिथि मे मुख्य आरक्षी विपिन कुमार, कफील अहमद, संजीव कुमार, रवीन्द्र प्रताप, दिनेश रामवीर, कमरूल आदि को हेड बैज फीती लगाने के साथ एएसपी ने गुलाब क़ा फूल देकर बधाई दी.

समारोह के आयोजन इस यादगार मौके को चार चाँद लगाने मे एल आई यू अफसर संजीव दीक्षित व चौकी इंचार्ज राजकुमार रावत कीं महत्वपूर्ण भूमिका रही उपस्थित एसएसआई प्रदीप मौर्या, एसआई जितेन्द्र यादव, राजेश सिंह, प्रमोद कुमार, मुकेश कुमार, सुनील, रोहित आदि अफसरों मौजूद जनमानस ने सभी नवनियुक्त दीवानों को बधाई दी इस प्रीति भोज समारोह कीं आस पास के इलाके मे प्रशंसा के साथ चर्चा रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published.