प्राइवेट कम्पनी के द्वारा धोखाधड़ी के शिकार लोगो ने शनिवार को थाने पहुँचकर हंगामा किया,जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है,बताया जा रहा है कि नौबस्ता थाना क्षेत्र के पशुपतिनगर में स्थित इनफोकेयर एग्रीकल्चर प्राइवेट कंपनी के द्वारा लाखों की ठगी के शिकार लोगों ने थाने पहुँच कर हंगामा किया।
#कानपुर :- प्राइवेट कम्पनी ने की धोखाधड़ी, शिकार हुए लोगो को लगाया लाखो का चूना।@kanpurnagarpol @kanpursouthpol pic.twitter.com/QE7z25vBZN
— India19 News (@India19News) June 6, 2020
वही पीड़ित नीरज गुप्ता ने बताया कि संजीव अग्निहोत्री ने एफडी और आरडी करने के नाम पर लोगो से हजारों रुपये लेकर ठगी की है,जिसके बाद जब पीड़ितों का आरडी और एफडी का समय पूरा हुआ तो कंपनी पैसे लेने पहुँचे,जहाँ आरोपी संजीव ने मना कर दिया जिसके बाद सभी लोग थाने पहुँचे जहाँ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर संजीव व दो भाइयों सहित तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया.
बाइट :- नीरज गुप्ता (पीड़ित) pic.twitter.com/k5dpX1spW4
— India19 News (@India19News) June 6, 2020
आपको बता दें की पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा संख्या 446/20 धारा 147,406,420,467,468,471,504,506 में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही कर रही है।