ऐसा पहली बार नहीं है कि कोई सरकारी कर्मचारी सोशल मीडिया एप टिक टॉक पर ठुमका लगाए और वायरल हो जाए,ताजा मामला गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र का है जहां पर गोला थाना के ही दो सिपाहियों का टिक टॉक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि टिक टॉक वीडियो में दोनों सिपाही जबरदस्त ठुमके लगाते हुए डांस कर रहे हैं,वीडियो के वायरल होते ही पुलिसिया तंत्र की कार्यशैली पर फिर से सवाल उठने लगे।
#गोरखपुर :- गोरखपुर के गोला थाना के दो सिपाहियों के टिक टॉक पर डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद,@gorakhpurpolice एसएसपी ने किया दोनों सिपाहियों को लाइन हाजिर।#Gorakhpur #UPPolice pic.twitter.com/WyyCI56Bix
— India19 News (@India19News) June 7, 2020
जिसके बाद 1 हफ्ते के अंदर ही टिक टॉक वीडियो वायरल होने की खबर गोला थाना में भी पहुंच गई। जिसके बाद दोनों सिपाहियों को पहरे का दंड देकर मामले को दबा दिया गया।लेकिन जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर और भी तेजी पकड़ने लगा अफसरों के सामने आफत आ गई,जिसके बाद गोरखपुर के एसएसपी साहब को दोनों सिपाहियों को लाइन हाजिर करना पड़ा,आपको बता दें कि डांस करना और उसे पोस्ट करना कोई गुनाह नहीं है,मगर अक्सर इस बात से खफा हुए कि उन्होंने वर्दी की मर्यादा आखिर क्यों नहीं समझी।
यह भी पढ़ें :-दावा:- होम्योपैथिक दवा ने दी कोरोना को मात,चिकनगुनिया की दवा के लिए थाईलैंड ने सराहा था
गोरखपुर जिले के गोला थाना पर तैनात सिपाही विवेक कुमार थाने में हल्का नंबर 3 और प्रदीप कुमार हल्का नंबर 4 में तैनात है। आपको बता दें कि इन दोनों सिपाहियों का टिक टॉक पर वीडियो बनाने का काफी ज्यादा शौक है, पर वर्दी में वीडियो बनाकर जब उन्होंने इस शौक को पूरा करने की कोशिश की तो दोनों ही सिपाही फस गए,सेलिब्रिटी बनने के लिए उन्होंने वर्दी और डंडा लेकर ठुमके लगाए, लेकिन जैसे ही वीडियो वायरल हुआ दोनों सिपाहियों को एसएसपी साहब ने लाइन हाजिर कर दिया। वीडियो देखने के बाद एसपी साउथ और एसएसपी डॉ सुनील गुप्ता को जानकारी दी गई और उन्होंने इन दोनों सिपाहियों को अनुशासनहीनता के चलते लाइन हाजिर कर दिया।