झांसी के करीब मोठ कोतवाली के अंतर्गत नेशनल हाईवे पर शनिवार सुबह इनोवा कार का टायर फट गया,जिसके बाद गाड़ी पलटीयां खाते हुए कार एक पानी से भरे हुए गड्ढे में जा गिरी,जिसके बाद हादसे में गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई,जिसमें दो दरोगा सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
इस दुर्घटना में सबसे दुखद खबर ही रहेगी कानपुर नगर के चकेरी थाना की गोदावरी चौकी इंचार्ज मनोज कुमार पाटिल जिनकी उम्र 40 वर्ष थी, उनका दुर्घटना के चलते देहांत हो गया,आपको बता दें कि घटना के बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था।
जहां पर प्राथमिक उपचार देकर सभी को जिला अस्पताल में रेफर कर दिया था,वही झांसी में घायल हुए कानपुर के चकेरी थाना के चौकी इंचार्ज मनोज कुमार पाटिल की मृत्यु हो गई साथ ही 6 लोग घायल भी हो गए।