भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया जो प्रधानमंत्री मोदी के समर्थकों और देशभर के वाइल्ड लाइफ प्रेमियों के बीच वायरल होने लगा,बता देगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह अपने हाथों से राष्ट्रीय पक्षी मोर को खाना खिला रहे हैं। वही वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी के हाथ से दाना चुगते हुए कुछ मोर भी नजर आ रहे हैं।
भोर भयो, बिन शोर,
मन मोर, भयो विभोर,
रग-रग है रंगा, नीला भूरा श्याम सुहाना,
मनमोहक, मोर निराला।रंग है, पर राग नहीं,
विराग का विश्वास यही,
न चाह, न वाह, न आह,
गूँजे घर-घर आज भी गान,
जिये तो मुरली के साथ
जाये तो मुरलीधर के ताज। pic.twitter.com/Dm0Ie9bMvF— Narendra Modi (@narendramodi) August 23, 2020
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी के आवास पर कई मोर आसपास घूमा करते हैं और प्रधानमंत्री मोदी भी उन्हें अपने दोस्तों की तरह प्यार देते हैं,जिसके बाद आज मोदी ने राष्ट्रीय पक्षी के प्रति अपने प्रेम को दर्शाते हुए यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया,जिसमें पीएम मोदी ने कुछ तस्वीरें भी जोड़ी एक तस्वीर में पीएम मोदी कुछ फाइलों को देखते हुए नजर आ रहे हैं और एक मोर ध्यान से पीएम मोदी के बगल में दाना चुगता हुआ नजर आ रहा है।