पेट्रोल लूट

कानपुर :- पेट्रोल से लदा टैंकर पलटा,लोगों ने जमकर लूटा,लगा दिया लम्बा जाम

रिपोर्ट :- उपेन्द्र अवस्थी

कानपुर :- भौंती-रूमा फ्लाईओवर पर गुजैनी के पास हाइवे पर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया. बीच सड़क पर पेट्रोल लदा टैंकर पलटने से हड़कंप मच गया. इस हादसे से ट्रक चालक और क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, हादसे के बाद सैकड़ों लीटर तेल सड़क पर फैल गया. सूचना पर पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. हाइसे की वजह से चकेरी-इटावा हाइवे पर लंबा जाम भी लग गया.

पेट्रोल लूट

नेशनल हाइवे टू में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब पेट्रोल से भरा एक टैंकर तेज रफ्तार ट्रक से जा टकराया और स्पीड में होने की वजह से टैंकर पलट गया। जिसके बाद टैंकर की टंकी से पेट्रोल का रिसाव होने लगा। बस क्या था,हाइवे में चलने वाले दूसरे वाहनों की रफ्तार थम सी गयी।

पेट्रोल लूट कानपुर

वहीं सूचना लगते ही मौके पर पहुंची बर्रा थाने की पुलिस ने आनन फानन में टैंकर से दो सौ मीटर दूर तक हाइवे की आवाजाहि बन्द कर दी और दमकल विभाग को सूचना देते हुए ट्रैफिक विभाग को मौके पर बुलाया गया। वही टैंकर से पेट्रोल गिरने से वहां के लोग बाल्टियां और डिब्बे में पेट्रोल भरते नजर आये।

Leave a Reply

Your email address will not be published.