वैश्विक महामारी कोरोना के चलते पूरी दुनिया में उथल-पुथल के साथ ही बड़े बड़े फेरबदल भी जारी हैं,वहीं भारत में भी कोरोना संक्रमण चरम पर है और देश भर में 10 लाख से भी ज्यादा संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पार हो चुका है। वही इस महामारी ने देश भर में तमाम मध्यमवर्गीय परिवारों को झकझोर के रख दिया है,ऐसे में सबसे ज्यादा असर मध्यम वर्गीय परिवार को स्कूल कॉलेज की मनमानी इसकी वजह से हो रहा है आए दिन जिस तरह स्कूलों की मनमानी देखने को मिल रही है और जबरन फीस वसूली का मामला सामने आ रहा है,उसको लेकर आम जनता का ही परेशान है स्कूल का प्रशासन तमाम अभिभावकों के पास फीस को लेकर लगातार दबाव बना रहे हैं।
बताते चलें कि जिला प्रशासन और शासन ने आदेश दिया है कि स्कूल रियायत करके फीस जमा करें लेकिन स्कूल अपनी मनमानी पर अड़े हुए हैं,जिसकी बानगी आज देखने को मिली कानपुर में,कानपुर में अभिभावकों ने बकर मंडी चौराहे पर कटोरा लेकर भीख मांगना शुरू कर दिया,वह भी अपने बच्चों की स्कूल फीस को समय पर जमा करने के लिए भीख मांगने का काम अभिभावकों ने किया।
अनोखा विरोध प्रदर्शन !!
कानपुर में अभिभावकों ने बकर मंडी चौराहे पर कटोरा लेकर भीख मांगना शुरू कर दिया,वह भी अपने बच्चों की स्कूल फीस को समय पर जमा करने के लिए भीख मांगने का काम अभिभावकों ने किया।@DMKanpur#कानपुर pic.twitter.com/zSJgpD7nPS— India19 News (@India19News) July 21, 2020
यह अनोखा विरोध प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों का कहना है कि बच्चों को तो पढ़ाना है,चाहे सड़क पर भीख मांग कर ही क्यों ना पढ़ाना पड़े,उनकी मांगो को ना सरकार सुन रही है ना ही जिला प्रशासन,साथ ही स्कूल वाले भी मनमानी फीस वसूली पर उतारू हैं,जिसके कारण उन्हें आज यह कदम उठाना पड़ा। अब ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि आखिर जिला प्रशासन कब इस बात को लेकर चिंतित होगा,मध्यम वर्गीय परिवार जो देशव्यापी लॉकडाउन के चलते पहले से ही काफी परेशान हो चुके हैं और उनकी आर्थिक स्थिति अभी भी कमजोर बनी हुई है वह प्राइवेट स्कूलों की मनमानी फीस आखिर कैसे भरेंगे?