प्रदेश सरकार द्वारा डीजल व पेट्रोल के दामों में लगातार हो रही वृद्धि के बाद कानपुर में विपक्षी पार्टियों द्वारा कानपुर की सड़कों पर लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है,इसी कड़ी में आज शहर के कई चौराहों पर दर्जनों विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने अपना विरोध जताया,वहीं शहर की कोतवाली चौराहे पर दर्जनों की संख्या में खड़ा होकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं व नेताओं ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ी हुई कीमतों का विरोध करते हुए देश के पेट्रोलियम मंत्री का पुतला दहन किया और अपना विरोध जताया वही विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेश के कार्यकर्ता व प्रदर्शन कर रहे लोगों ने केंद्र सरकार व राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन जारी रखा।

लेकिन इसी बीच कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तीखी झड़प हो गई जिसमें कांग्रेश के नेताओं का कहना है कि देश की जनता को लॉकडाउन के चलते पहले से ही परेशान होना पड़ रहा है और पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए देश की जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर है,इस बात को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस के सभी नेताओं ने आज कानपुर में डीजल पेट्रोल के दामों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया वह अगर सरकार इनकी मांगों पर ध्यान नहीं देती तो आगे भी इसी तरह से विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे।