कानपुर में बिजली प्रदाता केस्को ने बिजली के मीटर की खरीद को पूरी तरह से बंद कर दिया है,जिसके बाद अब पूरे शहर में स्मार्ट मीटर ही ग्राहकों तक पहुंचाए जाएंगे। जो भी मीटर का नया कनेक्शन लेगा उसे अब स्मार्ट मीटर ही दिया जाएगा। आपको बता दें कि देश को के अधिकारियों के पास या आदेश आ चुका है, जिसके बाद अभी तक इस्तेमाल हो रहे प्रीपेड मीटर से लेकर नए कनेक्शन तक सभी मीटरों को बदलने की प्रक्रिया को शुरू करने का आदेश आया है,जिसमें सिर्फ स्मार्ट मीटर ही लगेंगे।
आपको बता दें कि स्मार्ट मीटर सप्लाई ईईएसएल के द्वारा कराई जा रही है,शहर में अब तक 1 लाख से भी ज्यादा स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं वही करीब 20,000 स्मार्ट मीटर शहर में अभी और लगने हैं। शहर में स्मार्ट मीटर का काम फिलहाल एलएनटी कंपनी के द्वारा किया जा रहा है, जिसमें जीनस कंपनी के मीटर को लगाया जाना है वहीं अब हर डिवीजन में स्मार्ट मीटर लगाने के आदेश आ चुके हैं। जिसके बाद केस्को अफसरों बिहार तरह के मीटर को खरीदना बंद कर दिया है।
ट्रांसफार्मर से लोड को नापने वाले मीटरों की ही खरीदी की जाएगी घरेलू या फिर इंडस्ट्रियल इस्तेमाल में आने वाले मित्रों की जगह में स्मार्ट मीटर ही लगा जाएंगे। केस्को के मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर बाबू ने बताया कि अब कोई भी अन्य मीटर नहीं खरीदा जा रहा है अब पूरे शहर में स्मार्ट मीटर ही लगेंगे।