smart electricity meter

केस्को :- अब लगेंगे सिर्फ स्मार्ट मीटर,सिर्फ स्मार्ट मीटर की खरीद होगी

कानपुर में बिजली प्रदाता केस्को ने बिजली के मीटर की खरीद को पूरी तरह से बंद कर दिया है,जिसके बाद अब पूरे शहर में स्मार्ट मीटर ही ग्राहकों तक पहुंचाए जाएंगे। जो भी मीटर का नया कनेक्शन लेगा उसे अब स्मार्ट मीटर ही दिया जाएगा। आपको बता दें कि देश को के अधिकारियों के पास या आदेश आ चुका है, जिसके बाद अभी तक इस्तेमाल हो रहे प्रीपेड मीटर से लेकर नए कनेक्शन तक सभी मीटरों को बदलने की प्रक्रिया को शुरू करने का आदेश आया है,जिसमें सिर्फ स्मार्ट मीटर ही लगेंगे।

smart electricity meter
आपको बता दें कि स्मार्ट मीटर सप्लाई ईईएसएल के द्वारा कराई जा रही है,शहर में अब तक 1 लाख से भी ज्यादा स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं वही करीब 20,000 स्मार्ट मीटर शहर में अभी और लगने हैं। शहर में स्मार्ट मीटर का काम फिलहाल एलएनटी कंपनी के द्वारा किया जा रहा है, जिसमें जीनस कंपनी के मीटर को लगाया जाना है वहीं अब हर डिवीजन में स्मार्ट मीटर लगाने के आदेश आ चुके हैं। जिसके बाद केस्को अफसरों बिहार तरह के मीटर को खरीदना बंद कर दिया है।

smart meter kesko

ट्रांसफार्मर से लोड को नापने वाले मीटरों की ही खरीदी की जाएगी घरेलू या फिर इंडस्ट्रियल इस्तेमाल में आने वाले मित्रों की जगह में स्मार्ट मीटर ही लगा जाएंगे। केस्को के मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर बाबू ने बताया कि अब कोई भी अन्य मीटर नहीं खरीदा जा रहा है अब पूरे शहर में स्मार्ट मीटर ही लगेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.