kanpur nodal officer

कानपुर : नोडल अधिकारी ने चकरपुर मंडी तथा काशीराम हॉस्पिटल का किया निरीक्षण

कानपुर में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखकर अब कानपुर के अधिकारियों ने तेजी से मोर्चा संभालना शुरू कर दिया है, आज कानपुर के नोडल अधिकारी नितिन रमेश गोकर्ण, एडीजी जय नारायण सिंह ने कानपुर की चकरपुर मंडी का औचक निरीक्षण किया और मंडी कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए आदेश दिया की मंडी में आने वाले लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराया जाए साथ ही अनावश्यक रूप से मंडी में घूम रहे लोगों पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाए यह भी सुनिश्चित किया जाए कि सभी दुकानदार अपने ग्राहकों को साबुन से हाथ धुलवा रहे हैं या उन्हें सैनिटाइजर दे रहे हैं।

अधिकारियों ने आदेश दिया कि बिना मास्क के कोई भी व्यक्ति मंडी परिसर में दाखिल ना हो,कोरोना के बढ़ते खतरे को देखकर कानपुर में अधिकारियों ने ये दिशानिर्देश सभी को दिए है,जिला प्रशासन द्वारा संचालित सामुदायिक रसोईघर सचेंडी का भी औचक निरीक्षण किया जहां पर राजमा की सब्जी बनाने की तैयारी चल रही थी तथा पूरी बनाई जा रही थी। अधिकारियों ने सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया जिससे वह संतुष्ट नजर आए साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि खाने को समय से बनवाया जाए और सफाई व्यवस्था पर ध्यान दिया जाए।

जिसके बाद अधिकारियों ने कानपुर के चकेरी स्थित काशीराम अस्पताल का भी निरीक्षण किया,निरीक्षण के दौरान उन्होंने यहां के डॉक्टरों के साथ समीक्षा करते हुए निरीक्षण किया साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए बताया कि रुके हुए सभी मरीजों को खाने की व्यवस्था सुचारू रूप से बनी रहे निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी,डीआईजी,एसएसपी अनंत देव,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक शुक्ला समेत अन्य संबंधित डॉक्टर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.