new hotspot list in kanpur

कानपुर:- हॉटस्पॉट क्षेत्रों की नई सूची जारी,13000 लोग हुए रेड जोन से मुक्त

कानपुर में कोरोना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है इसी बीच सोमवार का दिन कानपुर के लिए राहत लेकर आया,बताते चलें कि कानपुर में आज कुल 17 नए कोरोना के सामने आए जबकि 30 मरीज संक्रमण से ठीक होकर घर वापस लौट गए। वही आज के 17 के नारियल बाजार,लक्ष्मी पुरवा, ककवन और स्वरूप नगर क्षेत्र से हैं।

corona in kanpur

कानपुर में संक्रमण और संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 724 हो गया,वही कानपुर में अब तक डिस्चार्ज होकर 426 मरीज घर जा चुके हैं,आपको बता दें कि कानपुर में कुल एक्टिव केस अब सिर्फ 271 बचे हैं,वही बात की जाए मृत्यु की तो अब तक कुल 27 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के चलते हो चुकी है। इसी के साथ कानपुर के हॉटस्पॉट और रेड ऑरेंज जॉन की सूची भी जिला प्रशासन ने जारी कर दी है।

जिसमें लक्ष्मी पुरवा में सबसे ज्यादा केस व बर्रा शिवनगर में सबसे ज्यादा केस देखने को मिले हैं,वही पूरे शहर में अब खोलो 53 हॉटस्पॉट क्षेत्र निर्धारित किए गए हैं। जिसमें सिर्फ 4 ऑरेंज जोन हैं वही 49 हॉटस्पॉट रेड जोन में है,ताजा सूची में पांच हॉटस्पॉट क्षेत्र ग्रीन जोन में परिवर्तित हो गए हैं, ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि आखिर कानपुर में कोरोना संक्रमण कब थमने का नाम लेता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.