कानपुर में कोरोना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है इसी बीच सोमवार का दिन कानपुर के लिए राहत लेकर आया,बताते चलें कि कानपुर में आज कुल 17 नए कोरोना के सामने आए जबकि 30 मरीज संक्रमण से ठीक होकर घर वापस लौट गए। वही आज के 17 के नारियल बाजार,लक्ष्मी पुरवा, ककवन और स्वरूप नगर क्षेत्र से हैं।
कानपुर में संक्रमण और संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 724 हो गया,वही कानपुर में अब तक डिस्चार्ज होकर 426 मरीज घर जा चुके हैं,आपको बता दें कि कानपुर में कुल एक्टिव केस अब सिर्फ 271 बचे हैं,वही बात की जाए मृत्यु की तो अब तक कुल 27 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के चलते हो चुकी है। इसी के साथ कानपुर के हॉटस्पॉट और रेड ऑरेंज जॉन की सूची भी जिला प्रशासन ने जारी कर दी है।
#कानपुर :- जिला प्रशासन ने जारी की हॉटस्पॉट क्षेत्रों की नई सूची !@DMKanpur @CommissionerKnp pic.twitter.com/hcMSPwzFbi
— India19 News (@India19News) June 15, 2020
जिसमें लक्ष्मी पुरवा में सबसे ज्यादा केस व बर्रा शिवनगर में सबसे ज्यादा केस देखने को मिले हैं,वही पूरे शहर में अब खोलो 53 हॉटस्पॉट क्षेत्र निर्धारित किए गए हैं। जिसमें सिर्फ 4 ऑरेंज जोन हैं वही 49 हॉटस्पॉट रेड जोन में है,ताजा सूची में पांच हॉटस्पॉट क्षेत्र ग्रीन जोन में परिवर्तित हो गए हैं, ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि आखिर कानपुर में कोरोना संक्रमण कब थमने का नाम लेता है।