कोरोना काल के बीच ही कानपुर में एसएसपी पद का चार्ज संभालते ही आईपीएस दिनेश कुमार पी ने सख्ती शुरू कर दी है,आपको बता दें कि हाल ही में सहारनपुर से तबादले के बाद बतौर कप्तान आईपीएस दिनेश प्रभु का यह नौवां जिला है।
तेज़ तर्रार अधिकारियों में अपनी जगह बनाने वाले दिनेश प्रभु ने कानपुर में कप्तान का पद संभालने के बाद से ही सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है,और कोरोना काल मे वाहन चेकिंग व मास्क और सामाजिक दूरी के पालन को लेकर जागरूकता पर काम करना भी शुरू कर दिया है।
कानपुर :- चार्ज लेते ही एसएसपी दिनेश प्रभु ने दिखाई सख्ती,खुद खड़े होकर चलाया वाहन चेकिंग अभियान।@kanpurnagarpol @igrangekanpur @adgzonekanpur pic.twitter.com/7qtRygElwa
— India19 News (@India19News) June 19, 2020
आपको बता दें कि आईपीएस दिनेश प्रभु ने पूर्वी,पश्चिमी व कानपुर दक्षिण कर इलाकों में खुद खड़े होकर वाहन चेकिंग कराई,वहीं चेकिंग के दौरान लोगो को जागरूक भी किया,हेलमेट व मास्क लगाए रखने की लोगों को सलाह दी।वहीं संदिग्ध लोगों से पूछताछ के बाद उनका चालान भी किया।
यह भी पढ़ें :- कानपुर के नये कप्तान IPS दिनेश कुमार पी के लिए कानपुर ही है अनजाना
बताते चलें कि कानपुर के नये कप्तान के तेवर व कार्यशैली को देखते हुए जिले के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी अपने कार्य करने के तरीके को बदल लेंगे।