दिनेश कुमार पी

कानपुर :- चार्ज संभालते ही सख्त तेवर में दिखे एसएसपी दिनेश प्रभु

कोरोना काल के बीच ही कानपुर में एसएसपी पद का चार्ज संभालते ही आईपीएस दिनेश कुमार पी ने सख्ती शुरू कर दी है,आपको बता दें कि हाल ही में सहारनपुर से तबादले के बाद बतौर कप्तान आईपीएस दिनेश प्रभु का यह नौवां जिला है।

दिनेश कुमार पी

तेज़ तर्रार अधिकारियों में अपनी जगह बनाने वाले दिनेश प्रभु ने कानपुर में कप्तान का पद संभालने के बाद से ही सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है,और कोरोना काल मे वाहन चेकिंग व मास्क और सामाजिक दूरी के पालन को लेकर जागरूकता पर काम करना भी शुरू कर दिया है।

आपको बता दें कि आईपीएस दिनेश प्रभु ने पूर्वी,पश्चिमी व कानपुर दक्षिण कर इलाकों में खुद खड़े होकर वाहन चेकिंग कराई,वहीं चेकिंग के दौरान लोगो को जागरूक भी किया,हेलमेट व मास्क लगाए रखने की लोगों को सलाह दी।वहीं संदिग्ध लोगों से पूछताछ के बाद उनका चालान भी किया।

यह भी पढ़ें :- कानपुर के नये कप्तान IPS दिनेश कुमार पी के लिए कानपुर ही है अनजाना

बताते चलें कि कानपुर के नये कप्तान के तेवर व कार्यशैली को देखते हुए जिले के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी अपने कार्य करने के तरीके को बदल लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.