kanpur ncc cadets

Kanpur Corona Update : कानपुर में पुलिस के साथ एनसीसी ने किया लोगो को जागरूक

कानपुर:- देश में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता ही जा रहा है, बावजूद इसके लोग अभी भी सड़कों पर नजर आ रहे हैं, लेकिन रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को घोषणा कर बताया कि राष्ट्रीय कैडेट कोर यानी कि एनसीसी को भी कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में नागरिकों की मदद के लिए योगदान करेगा।

वहीं आज कानपुर में भी जगह-जगह पुलिस प्रशासन के साथ एनसीसी के कैडेट्स लोगों की चेकिंग करते हुए नजर आए,जिन्होंने मास्क नहीं पहना था उन्हें मास्क पहनने के लिए कहा वही हेलमेट और सीट बेल्ट नहीं लगाने वालों को भी जागरूक किया,रक्षा मंत्रालय के मुताबिक एनसीसी अपने कैडेट्स को दिशा निर्देश जारी कर चुकी है,जिसके बाद महामारी से निपटने के लिए एनसीसी विभिन्न एजेंसियों के साथ मिलकर राहत कार्य करेगी।

कानपुर के शास्त्री चौक चौराहे पर पुलिस के साथ जागरूकता अभियान में जुड़े हुए एनसीसी के कैडेट ने हमारी टीम से बात भी की उन्होंने बताया कि,”लोग अपने जरूरत के कामों के लिए बाहर आते हैं लेकिन वह मास्क लगाना भूल जाते हैं,इसलिए हम पुलिस के साथ जागरुकता अभियान चला रहे हैं इसमें लोगों को मासिक हेलमेट और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए जागरूक किया जा रहा है”

कानपुर में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 45 हो गई,कानपुर में कोरोना के 14 नए मामले सामने आए हैं,यह सभी कोरोना मरीज हॉटस्पॉट क्षेत्र के बताया जा रहे हैं। कानपुर जिले में कोरोना के 14 नए मामले सामने आने के बाद शहर भर में हड़कंप मच गया, बताया जा रहा है कि सभी तब्लीगी जमात से जुड़े हुए हैं, जिनमें 7 मरीज कानपुर के कुली बाजार हॉटस्पॉट छेत्र के हैं और वही साथ अन्य हॉटस्पॉट क्षेत्रों के मरीज हैं,वहीं 14 में से 5 मदरसा के छात्र हैं जो बिहार से कानपुर आए हैं। उत्तर प्रदेश में कुरौना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1000 पार कर गई है,आपको बता दें कि रविवार सुबह आई रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कुल 53 नए को रोना के मरीज मिले हैं इसमें सहारनपुर जिले में 18 कानपुर में 14 मुरादाबाद में सत्ता और बस्ती में 3 मरीज शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.