kanpur naubasta chaku kand

कानपुर के नौबस्ता में खूनी संघर्ष,दबंगो ने किया चाकू से हमला

कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र के बख्तोरी पुरवा इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो पड़ोसी पुराने विवाद को लेकर जमकर मारपीट पर उतारू हो गए,देखते ही देखते मारपीट इतनी बढ़ गयी कि चाकू भी चल गए जिसमे 4 लोगो को गंभीर चोटें आई हैं।

आपको बताते चलें कि पूरा मामला नौबस्ता के बख्तोरी पुरवा इलाके का है,जहां राजन नाम का एक युवक रहता है वही ठीक बगल में अंकुर नाम का भी एक युवक रहता है। आज से 3 माह पूर्व अंकुर ने राजन की बहन से कुछ बदसलूकी की थी,जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था और थाने में मामला पंजीकृत किया गया था। जिसके चलते दोनों पक्षों में तनातनी रहती है,उसको देखते हुए आज एक बार फिर मारपीट की नौबत आ गई।

आज जब राजन का बेटा जब कुछ सामान लेने पड़ोस की दुकान पर गया तभी अंकुर ने किसी बात को लेकर उसका विवाद हो गया,वही अंकुर के साथ मौजूद उसके साथी बाबू, अंकित व आशीष ने राजन के बेटे की जमकर पिटाई कर दी। बेटे की पिटाई की सूचना मिलते ही राजन और उनका भाई शिवा, मनोज और ज्ञानेंद्र भी मौके पर आ गए और देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर मारपीट शुरू हो गई।

राजन ने बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाला दबंग आए दिन किसी ना किसी के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया करता है,आज उनका बेटा दुकान पर सामान लेने आया था,तब अंकुर ने अपने साथी बाबू अंकित और आशीष के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी। वहीं जब बीच-बचाव करने पहुंचे तो अंकुर ने चाकू से हमला कर दिया,जिसके चलते राजन शिवा मनोज और ज्ञानेंद्र बुरी तरीके से घायल हो गए,इसके बाद घायल पक्ष ने थाने पहुंचकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

{उपेन्द्र अवस्थी की रिपोर्ट}

इस तरह की तमाम बड़ी जानकारियों के साथ जुड़े रहने के लिए फॉलो करें हमें टि्वटर पर और लाइक करें हमारा फेसबुक पेज

Leave a Reply

Your email address will not be published.