मर्डर

छत पर सो रहे थे पिता,बेटा गया जगाने तो मिला खून से लथपथ शव

बाबूपुरवा क्षेत्र के मुंशीपुरवा इलाके में मंगलवार को अचानक तब हड़कंप मच गया जब सुबह स्क्रैप कारोबारी की हत्या की खबर लोगो तो पहुचीं,छत पर सोते हुए पिता का खून से लथपथ शव देखकर बेटे की चीख निकल गयी,जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी,आपको बता दें कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची साथ ही डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम की मदद भी ली गयी और सबूतों को इकट्ठा करना शुरू हो चुका है।

 

आपको बता दें कि बाबूपुरवा के मुंशीपुरवा क्षेत्र के निवासी 45 वर्षीय अशरफ खरादी स्क्रैप का काम करते थे,वहीं को पत्नी की 8 साल पहले ही मौत हो गयी थी,अशरफ अपनक 19 वर्षीय बेटी मुस्कान व 17 वर्षीय बेटे इरफान के साथ अपने मकान में रहते थे,परिवार ने बताया कि अशरफ रात को खाना खा कर छत पर सोने चले गए,सुबह काफी देर तक जब वह नीचे नही आये तो बेटे इरफान ने छत पर जाकर पिता का शव देखा वह भी खून से लथपथ, जिसे देखकर इरफान घबरा गया और चीखने-चिल्लाने लगा।

पिता की हत्या की चीख पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग भी इक्कट्ठा होने लगे,जिसके बाद अशरफ की धारदार हथियार से हत्या की खबर से पूरे इलाके में सनसनी मचा गयी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम के साथ मिलकर जांच शुरू कर दी है। वहीं जांच में पड़ोसी की छत पर खून मिलने से पुलिस को एक युवक पर शक हुआ जिसके बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.