बाबूपुरवा क्षेत्र के मुंशीपुरवा इलाके में मंगलवार को अचानक तब हड़कंप मच गया जब सुबह स्क्रैप कारोबारी की हत्या की खबर लोगो तो पहुचीं,छत पर सोते हुए पिता का खून से लथपथ शव देखकर बेटे की चीख निकल गयी,जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी,आपको बता दें कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची साथ ही डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम की मदद भी ली गयी और सबूतों को इकट्ठा करना शुरू हो चुका है।
#कानपुर :- बाबूपुरवा में छत पर सो रहे अधेड़ की धारधार हथियार से हत्या,शव मिला खून से लथपथ। pic.twitter.com/shNxgDIZNb
— India19 News (@India19News) June 9, 2020
आपको बता दें कि बाबूपुरवा के मुंशीपुरवा क्षेत्र के निवासी 45 वर्षीय अशरफ खरादी स्क्रैप का काम करते थे,वहीं को पत्नी की 8 साल पहले ही मौत हो गयी थी,अशरफ अपनक 19 वर्षीय बेटी मुस्कान व 17 वर्षीय बेटे इरफान के साथ अपने मकान में रहते थे,परिवार ने बताया कि अशरफ रात को खाना खा कर छत पर सोने चले गए,सुबह काफी देर तक जब वह नीचे नही आये तो बेटे इरफान ने छत पर जाकर पिता का शव देखा वह भी खून से लथपथ, जिसे देखकर इरफान घबरा गया और चीखने-चिल्लाने लगा।
बाइट :- अपर्णा गुप्ता,एसपी साउथ @kanpursouthpol @kanpurnagarpol pic.twitter.com/L177cbzPnb
— India19 News (@India19News) June 9, 2020
पिता की हत्या की चीख पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग भी इक्कट्ठा होने लगे,जिसके बाद अशरफ की धारदार हथियार से हत्या की खबर से पूरे इलाके में सनसनी मचा गयी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम के साथ मिलकर जांच शुरू कर दी है। वहीं जांच में पड़ोसी की छत पर खून मिलने से पुलिस को एक युवक पर शक हुआ जिसके बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है।